Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीलीभीत में रोमांचक हुआ मुकाबला, बसपा ने उतारा मुस्लिम उम्मीदवार; कभी मेनका-वरुण गांधी का इस सीट पर था वर्चस्व

    Updated: Tue, 02 Apr 2024 11:02 AM (IST)

    Lok Sabha Election 2024 समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव में पीडीए के नारे के साथ उतरी है दूसरी ओर बसपा ने पीलीभीत लोकसभा सीट पर मुस्लिम उम्मीदवार को चुनावी दंगल में उतार दिया है। उधर भाजपा ने सांसद वरुण गांधी टिकट काटकर जितिन प्रसाद को मैदान में उतारकर इस सीट पर लड़ाई काफी रोचक बना दी है। समझते हैं इस सीट का पूरा चुनावी गणित...

    Hero Image
    पीलीभीत में रोमांचक हुआ मुकाबला, बसपा ने उतारा मुस्लिम उम्मीदवार

    देवेंद्र देवा, पीलीभीत। (Lok Sabha Election 2024) सपा (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) का नारा लगाकर मैदान में उतरी है, दूसरी ओर बसपा ने मुस्लिम प्रत्याशी देकर चुनावी लड़ाई को रोचक कर दिया। अब दोनों दलों के नेता मुस्लिम मतदाताओं के बीच पैठ बनाने की जुगत में लगे हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों दलों ने मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में बैठकें बढ़ा दी हैं। जातिगत समीकरण साधने के प्रयास भी हो रहे हैं। दांव-पेंच के बीच संसदीय क्षेत्र में चुनावी लड़ाई रोचक होती दिख रही है।

    पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र में तराई के जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र पीलीभीत शहर, बरखेड़ा, बीसलपुर तथा पूरनपुर के अलावा बरेली जनपद की बहेड़ी विधानसभा भी शामिल है। पांचों विधानसभा क्षेत्रों में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या कुल मतदाताओं के लगभग 30 प्रतिशत हैं। इसके अलावा संसदीय क्षेत्र में लोध किसान, कुर्मी, दलित मतदाताओं की संख्या भी ठीक है।

    35 साल से मेनका-वरुण का रहा वर्चस्व

    संसदीय सीट पर विगत 35 वर्ष से पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद मेनका गांधी (Menka Gandhi) तथा उनके पुत्र सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) का वर्चस्व रहा है। वर्ष 1991 के लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी डॉ. परशुराम गंगवार ने जीत दर्ज की थी।

    वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में पीलीभीत शहर, बरखेड़ा और बीसलपुर विधानसभा सीटों पर भाजपा टिकट पर लोध किसान तथा कुर्मी जाति के विधायक चुने गए, वहीं पूरनपुर सुरक्षित सीट पर भी भाजपा के बाबूराम दोबारा विधायक चुने गए।

    बरेली की बहेड़ी विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के अतार्रुहमान ने जीत हासिल की थी। विधानसभा चुनाव के नतीजों को ध्यान में रखकर ही समाजवादी पार्टी ने इस बार लोकसभा चुनाव में पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक (पीडीए) के भरोसे चुनावी वैतरणी पार करने की रणनीति बनाई।

    जिसके तहत समाजवादी पार्टी आलाकमान ने बरेली के नबावगंज विधानसभा सीट से पूर्व मंत्री भगवतसरन गंगवार को प्रत्याशी घोषित किया है। पार्टी पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक मतों पर ध्यान दे रही। दूसरी ओर बहुजन समाज पार्टी पूर्व मंत्री अनीस अहमद खां उर्फ फूल बाबू को प्रत्याशी बना चुकी है।

    हालांकि, समाजवादी पार्टी के नेता कहते हैं कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बड़ी संख्या में मुस्लिम मतदाता पार्टी से जुड़े रहे हैं। इसे ध्यान में रखते हुए जिले में पार्टी ने मुस्लिम नेताओं को नेतृत्व सौंपा था। दूसरी ओर, बहुजन समाज पार्टी के नेता मानते हैं कि पूर्व मंत्री अनीस अहमद के प्रत्याशी होने से लाभ मिलेगा।

    मुस्लिम और बसपा के आधार वोट बैंक अनुसूचित जाति के मतदाताओं को साथ लेकर चुनाव की ओर बढ़ा जाएगा।

    इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Election: भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल आज दाखिल करेंगे नामांकन, डिप्टी सीएम समेत कई नेता रहेंगे मौजूद