Move to Jagran APP

Lok Sabha Election: भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल आज दाखिल करेंगे नामांकन, डिप्टी सीएम समेत कई नेता रहेंगे मौजूद

भाजपा के मेरठ-हापुड़ सीट से प्रत्याशी अरुण गोविल का नामांकन कराने के लिए मंगलवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पहुंचेंगे। नामांकन से पूर्व शास्त्रीनगर में सभा होगी उसके बाद शहर में उपमुख्यमंत्री के नेतृत्व में यात्रा निकाली जाएगी। उसके बाद वह नामांकन के लिए उपमुख्यमंत्री के साथ रवाना होंगे। चूंकि चुनाव आयोग द्वारा नामांकन के लिए सीमित संख्या निर्धारित की है इसलिए नामांकन जुलूस पहले ही संपन्न कर ली जाएगी।

By pradeep diwedi Edited By: Abhishek Pandey Tue, 02 Apr 2024 08:33 AM (IST)
Lok Sabha Election: भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल आज दाखिल करेंगे नामांकन, डिप्टी सीएम समेत कई नेता रहेंगे मौजूद
भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल आज दाखिल करेंगे नामांकन

जागरण संवाददाता, मेरठ। भाजपा के मेरठ-हापुड़ सीट से प्रत्याशी अरुण गोविल का नामांकन कराने के लिए मंगलवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पहुंचेंगे। नामांकन से पूर्व शास्त्रीनगर में सभा होगी उसके बाद शहर में उपमुख्यमंत्री के नेतृत्व में यात्रा निकाली जाएगी। उसके बाद अरुण गोविल नामांकन के लिए उपमुख्यमंत्री के साथ रवाना होंगे।

चूंकि चुनाव आयोग द्वारा नामांकन के लिए सीमित संख्या निर्धारित की है इसलिए नामांकन जुलूस पहले ही संपन्न कर ली जाएगी। उधर, प्रत्याशी की ओर से सोमवार को साकेत में हवन करके मकान संख्या 201 में एचडीएफसी बैंक के सामने अपने चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया गया।

महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज, सांसद राजेंद्र अग्रवाल, ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर, विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र भारद्वाज, लोकसभा संयोजक कमल दत्त शर्मा उपस्थित रहे।

यह रहेगा नामांकन यात्रा का रूट

यात्रा सुबह 10 बजे शास्त्रीनगर में सभा के बाद यात्रा निकलेगी। फिर सेंट्रेल मार्केट, नई सड़क, गांधी आश्रम, हापुड़ अड्डा, इंद्रा चौक, बुढ़ाना गेट, बच्चा पार्क, आरजी इंटर कालेज, कमिश्नरी पार्क, कलक्ट्रेट होते हुए डा. आंबेडकर चौराहे तक पहुंचेगी। वहां से यात्रा का समापन होगा।

इसे भी पढ़ें: यूपी में कांग्रेस-सपा का खेल बिगाड़ेंगे रूठे दल, ओवैसी-चंद्रशेखर आजाद से लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य तक बढ़ाएंगे मुश्किलें