पीलीभीत में सीवर टैंक की सफाई के दौरान दंपती समेत तीन की मौत, हादसे से गांव में मच गई अफरा-तफरी
पीलीभीत में सीवर टैंक की सफाई करते समय एक ग्रामीण की मृत्यु हो गई। उसे बचाने के प्रयास में उसकी बेटी और दामाद भी जहरीली गैस के कारण अपनी जान गंवा बैठे। प्रहलाद मंडल नामक व्यक्ति ने कुछ दिन पहले शौचालय बनवाया था और टैंक छोटा होने के कारण नए टैंक का निर्माण करा रहा था। सफाई के दौरान जहरीली गैस से तीनों की मौत हो गई।

जागरण संवाददाता, पीलीभीत। सीवर टैंक की सफाई कर रहे ग्रामीण की मौत हो गई। उसे बचाने के लिए टैंक में उतरे पुत्री और दामाद की भी जान चली गई। सीवर टैंक की जहरीली गैस से दम घुटने के कारण तीनों की मौत हुई है।
प्रहलाद मंडल ने कुछ दिन पहले ही घर के बाहर शौचालय का निर्माण कराया था। सीवर टैंक का साइज छोटा होने के कारण दिक्कत आने लगी। इस टैंक के पास ही आठ फीट गहरा नया टैंक का निर्माण शुरू करवा दिया। टैंक के ऊपर स्लैब भी रख दिया गया। बुधवार शाम प्रहलाद मंडल नए टैंक की सफाई करने उतरे थे। तभी वह बुरी तरह छटपटाने लगे। यह देख उनका दामाद कार्तिक विश्वास एवं पुत्री तनु उन्हें बचाने का प्रयास करने लगे, लेकिन कुछ ही देर में तीनों की मौत हो गई।
यह देख प्रहलाद की पत्नी कोकिला ने शोर मचाया तो ग्रामीण दयाल भी मदद को पहुंचे तो उनकी भी हालत बिगड़ने लगी, लेकिन वह बच गए। ग्रामीणों ने मशक्कत के बाद तीनों को टैंक से बाहर निकाला, लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी।
बताया जा रहा है कि नए टैंक की सफाई के दौरान पुरानी टैंक की दीवार तोड़कर नए टैंक में मिलाने के प्रयास के दौरान यह हादसा हुआ। तहसीलदार वीरेंद्र कुमार का कहना है कि मामले की पड़ताल की जा रही है। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।