Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pilibhit: नौगवां पकड़िया कस्‍बे में बुखार का तांडव, 24 घंटे में तीन की मृत्‍यु, अब तक पांच लोगों की गई जान

    Fever outbreak in Pilibhit कस्बे में रहने वाले बिजली विभाग में संविदा कर्मचारी अंकेश कुमार दीपावली के बाद बुखार से पीड़ित हो गए। स्वजन ने उन्हें शहर के डा. जेएन मिश्रा के अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर हो जाने पर स्वजन बरेली के मेडिसिटी अस्पताल ले गए।

    By Jagran NewsEdited By: Vivek BajpaiUpdated: Sun, 30 Oct 2022 12:50 PM (IST)
    Hero Image
    Fever outbreak in Pilibhit: नौगवां पकड़िया में बुखार से पीड़ित मरीजों के बारे में जानकारी लेते सीएमओ आलोक शर्मा। जागरण

    पीलीभीत, जागरण संवाददाता। Fever outbreak in Pilibhit:  शहर की सीमा से सटी नगर पंचायत नौगवां पकड़‍िया में बीते 24 घंटे के दौरान बुखार पीड़ित तीन लोगों की मृत्यु हो गई। कस्बे में दर्जनों लोग बुखार से पीड़ित हैं। इस कस्बे में पिछले करीब एक पखवाड़े से बुखार का प्रकोप फैला हुआ है। दर्जनों लोग बीमार हैं। अब तक पांच लोगों की जान जा चुकी है। सीएमओ डा. आलोक कुमार लगातार वहां का दौरा करके स्वास्थ्य टीमों के माध्यम से बुखार पीड़ितों की जांच कराने के साथ ही दवाइयों का वितरण करा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुजारी के बेटे की भी मौत

    सीएमओ के मुताबिक जांच में पाया गया कि कस्बे के अधिकांश बुखार पीड़ित को टायफाइड है। कस्बा के निवासी राम औतार शर्मा एक मंदिर में पुजारी हैं। उनका बेटा योगेंद्र शर्मा (52) भी बुखार की चपेट में आ गया। राम औतार के अनुसार शनिवार को सुबह बेटे ने उनसे चाय के लिए पूछा। उन्होंने सोचा कि बेटा चाय पीना चाह रहा है। इस पर उन्होंने खुद चाय बनाई और बेटे के कमरे में उसे देने गए लेकिन, तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। मृत्यु से पहले उसे उल्टी हुई थी।

    महिला ने डेंगू से गंवाई जान

    कस्बे की ही फरजाना खान (42) को 26 अक्टूबर को तेज बुखार आया। उन्हें परिवार के लोग अगले दिन बरेली स्थित एपेक्स अस्पताल ले गए। स्वजन के अनुसार वहां जांच में डेंगू की पुष्टि हुई। इसके बाद चिकित्सकों ने इलाज शुरू कर दिया। इलाज के दौरान इनकी भी मृत्यु हो गई।

    बिजली विभाग के संविदा कर्मी की भी मृत्‍यु

    कस्बे में रहने वाले बिजली विभाग में संविदा कर्मचारी अंकेश कुमार दीपावली के बाद बुखार से पीड़ित हो गए। स्वजन ने उन्हें शहर के डा. जेएन मिश्रा के अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर हो जाने पर स्वजन बरेली के मेडिसिटी अस्पताल ले गए। वहां तेज बुखार व लीवर फेल हो जाने से अंकेश ने भी दम तोड़ दिया। इस तरह से महज 24 घंटे के दौरान तीन बुखार पीड़ितों की मृत्यु हो गई। कस्बे में बुखार से पीड़ित होकर अब तक पांच लोगों की मृत्यु हो चुकी है।  

    सीएमओ पहुंचे मृतक अंकेश के घर

    मुख्य चिकित्साधिकारी संविदा विद्युत कर्मचारी की बुखार से मृत्यु की सूचना पर रविवार को सुबह उसके घर पहुंचे। उसकी विभिन्न जांच रिपोर्टें देखीं। सीएमओ ने बताया कि इस युवक की मृृत्यु के मामले में जांच रिपोर्टों के आधार डेथ आडिट कराया जाएगा। सीएमओ का कहना है कि कस्बे में स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार सक्रिय हैं। मरीजों की जांच और दवाइयां वितरित करने का कार्य किया जा रहा है।

    दूषित पानी पीने से बीमार हो रहे लोग

    जांच में पाया गया कि ज्यादातर पीड़ितों के घरों में छोटे हैंडपंप लगे हैं। उनसे दूषित पानी आ रहा, वहीं पानी सेवन करने से लोग टायफाइड से शिकार हो रहे। वहां सभी लोगों को पानी उबालकर ठंडा करके ढककर रखने और उसे ही इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया गया है। बुखार के प्रकोप के पीछे दूषित पानी का सेवन करना ही है।