Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किराना की दुकान से नकदी, माल चोरी

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 03 Aug 2020 06:09 AM (IST)

    बीसलपुर तहसील मुख्यालय से चंद कदम दूरी पर स्थित किराना व्यापारी की दुकान का ताला तोड़कर चोर नकदी व माल चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित व्यापारी ने थाना में तहरीर दी है।

    किराना की दुकान से नकदी, माल चोरी

    पीलीभीत,जेएनएन, बीसलपुर तहसील मुख्यालय से चंद कदम दूरी पर स्थित किराना व्यापारी की दुकान का ताला तोड़कर चोर नकदी व माल चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित व्यापारी ने थाना में तहरीर दी है।

    नगर के तहसील रोड पर स्थित श्याम किराना स्टोर के नाम से मोहन स्वरूप गुप्ता उर्फ श्यामू की किराना की दुकान है। शुक्रवार की शाम को 8 बजे वह दुकान बंदकर घर चले गए थे। शनिवार को बाजार बंद होने के कारण दुकान नहीं खुली। इसके बाद रात्रि में हुई बारिश के दौरान चोरों ने मौका पाकर दुकान के ताले तोड़ दिए। चोर किराना दुकान मालिक की गोलक में रखी 22 हजार की नकदी, कपड़े धोने, नहाने के साबुन, सर्फ के अलावा शैंपू, पाउडर, ड्राई फूड्स, घी तेल के पैकेट बोरे में भरकर चंपत हो गए। रविवार की सुबह होने पर कुछ लोगों ने जब दुकान के ताले टूटे देखे तो उन्हें चोरी का शक हुआ। उन्होंने तत्काल किराना व्यापारी को इस मामले की सूचना दी, जिसके पश्चात व्यापारी दुकान में आकर देखा। किराना व्यापारी ने कोतवाली में तहरीर दे दी है,लेकिन पुलिस ने अभी मुकदमा दर्ज नहीं किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील शर्मा का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें