कार्तिक पूर्णिमा के उपलक्ष्य में गोमती उद्गम स्थल पर लगने वाले मेला शुरू, छह दिवसीय होगा महोत्सव
Kartik Purnima Mela मेला ट्रस्ट और प्रशासन के द्वारा सभी तैयारियों पहले ही पूर्ण की जा चुकी हैं। हर वर्ष की भांति इस वर्ष माधोटांडा स्थित गोमती उद्गम स्थल पर कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाला मेला शुरू हो गया।

पीलीभीत, जागरण संवाददाता। कार्तिक पूर्णिमा के उपलक्ष्य में गोमती उद्गम स्थल पर लगने वाले मेला आज से शुरू हो गया है। छह दिवसीय मेला में गोमती महोत्सव के तहत प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे। मेला ट्रस्ट और प्रशासन के द्वारा सभी तैयारियों पहले ही पूर्ण की जा चुकी हैं। हर वर्ष की भांति इस वर्ष माधोटांडा स्थित गोमती उद्गम स्थल पर कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाला मेला शुरू हो गया।
इस वर्ष मेला को अलग रूप देने के लिए छह दिवसीय गोमती महोत्सव नाम दिया गया। प्रतिदिन कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। सोमवार को रंगोली प्रतियोगिता, शाम के समय दीप प्रज्वलन और रामचरित मानस पर आधारित मंचन, मंगलवार को पोस्टर प्रतियोगिता व रामचरित मंचन, बुधवार को लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम, गुरुवार को विद्यार्थियों द्वारा अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम, शुक्रवार को नदी संरक्षण तथा पराली प्रबंधन के तहत कार्यक्रम होगा।
शनिवार को पुरस्कार वितरण, राधे राधे संकीर्तन के साथ ही कवि सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा। इसी के साथ गोमती महोत्सव का समापन होगा। मेला में अपने स्टाल लगाने के लिए गोमती में दुकानदार पहुंच चुके हैं। साइकिल और अन्य वाहनों के खड़े करने के लिए अलग से स्थान की व्यवस्था कर दी गई है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस तैनात रहेगी। मेला ट्रस्ट के लोग भी देखरेख में लगे रहेंगे। कस्बे के मुख्य मार्ग पर यातायात सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस की व्यवस्था रहेगी। कलीनगर की एसडीएम शिखा शुक्ला ने बताया कि मेला की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। टीमें लगातार गोमती उद्गम स्थल पर सक्रिय हैं। ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।