Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिशन इंद्रधनुष के तीसरे चरण का आगाज आज

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 01 May 2022 11:18 PM (IST)

    पीलीभीतजेएनएन भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश के द्वारा नियमित टीकाकरण कार्यक्रम की गुणवत्ता में सुधार के लिए सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 अभियान के तीसरे की शुरुआत होने जा रही है। सोमवार से जनपद भर में तीसरा चरण आयोजित किया जाएगा। एक सप्ताह तक चलने वाले इस चरण में गंभीर रोगों से बचाव हेतु नियमित टीकाकरण को धार दी जाएगी।

    Hero Image
    मिशन इंद्रधनुष के तीसरे चरण का आगाज आज

    पीलीभीत,जेएनएन: भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश के द्वारा नियमित टीकाकरण कार्यक्रम की गुणवत्ता में सुधार के लिए सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 अभियान के तीसरे की शुरुआत होने जा रही है। सोमवार से जनपद भर में तीसरा चरण आयोजित किया जाएगा। एक सप्ताह तक चलने वाले इस चरण में गंभीर रोगों से बचाव हेतु नियमित टीकाकरण को धार दी जाएगी। 0-2 वर्ष तक के बच्चों व गर्भवती महिलाओं को नौ जानलेवा बीमारियों से सुरक्षा दिलाने के लिए तेजी से अभियान को गति दी जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिशन इंद्रधनुष का प्रथम चरण 7 से 15 मार्च 2022 तक चलाया गया जिसमें 1531 टीकाकरण सत्रों पर 3489 गर्भवती महिलाओं तथा 12020 बच्चों का टीकाकरण किया गया। प्रथम चरण में लक्ष्य के सापेक्ष गर्भवती महिलाओं का 103.3 प्रतिशत तथा बच्चों का 102.3 प्रतिशत टीकाकरण हुआ है। द्वितीय चरण 4 से 13 अप्रैल तक चलाया गया जिसमें 1595 टीकाकरण सत्रों पर 2944 के सापेक्ष 3453 गर्भवती महिलाओं तथा 11407 के सापेक्ष 11467 बच्चों का टीकाकरण किया गया। गर्भवती महिलाओं का 117.3 प्रतिशत तथा बच्चों का 100.5 प्रतिशत टीकाकरण रहा।

    सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान 4.0 का तृतीय चरण 2 मई से 12 मई 2022 तक चलाया जायेगा। इसमें 1594 टीकाकरण सत्रों पर 11235 बच्चों तथा 3049 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाना है। अभियान में 247 एएनएम व 1210 आशा/लिक वर्कर एवं 889 आंगनबाड़ी कार्यकत्री/सहायिकाएं तथा 112 पर्यवेक्षकों द्वारा कार्य किया जायेगा।

    मिशन इन्द्रधनुष अभियान 4.0 के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं व 0-2 साल तक के बच्चों का टीकाकरण करके उन्हें नौ जानलेवा बीमारियों पोलियो, टीबी, गलाघोंटू, काली खांसी, टिटनेस, हैपेटाइटिस, जे.ई., हीमोफिलस इन्फल्यूंजी बी एवं खसरे से बचाव के लिए प्रतिरक्षित किया जाएगा। मिशन इन्द्रधनुष अभियान 4.0 विशेष रूप से नियमित टीकाकरण से छूटे हुए गर्भवती महिलाओं एवं 0-2 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण करके स्वास्थ्य में गुणात्मक सुधार करने के उद्देश्य से संचालित किया जाएगा। सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 के तीसरे चरण की शुरुआत आज से हो रही है। जनपदवासियों से अपील है कि अपने घर की गर्भवती महिलाओं एवं 0-2 वर्ष तक के बच्चों को गंभीर बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण अवश्य कराएं। अपने आसपास के लोगों को भी इसके लिए जागरूक करें। सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण की सुविधा निश्शुल्क उपलब्ध है। स्वास्थ्य विभाग आपके बेहतर स्वास्थ्य के लिए निरंतर प्रयासरत है। कोई समस्या होने पर सीधे मुझसे संपर्क करें।

    - डा. आलोक कुमार, सीएमओ