Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देर रात घर के दरवाजे पर टॉर्च की रोशनी डाल रहा था कोई, लड़की जैसे ही देखने गई तो हो गया यह दर्दनाक हादसा

    Updated: Sat, 09 Nov 2024 10:43 PM (IST)

    नवाबगंज थाना के एक गांव में रहने वाली किशोरी के घर के दरवाजे पर गांव का ही आशीश टार्च की रोशनी जला रहा था। जिसे देख कर वह दरवाजे पर पहुंची तो वह उसे खींच कर अपने साथ ले गया। उसने उसे गांव में ही एक घर में ले जाकर बंद कर दिया था। किशोरी के परिजन उसे तलाशते हुए वहां पहुंचे तो आरोपित मौके से फरार हो गया था।

    Hero Image
    घर के दरवाजे से किशोरी को खींच ले गया युवक, बंधक बनाकर दुष्कर्म

    संवाद सहयोगी, नवाबगंज। घर के दरवाजे से किशोरी को खींच कर ले जाने वाले युवक ने किशोरी को कमरे में बंद कर उससे दुष्कर्म किया था। शनिवार को पुलिस ने किशोरी के बयान दर्ज किए। जिसमें उसने दुष्कर्म करने की बात कही है। पुलिस ने किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा है। किशोरी के पिता ने आरोपित के खिलाफ थाना नवाबगंज में प्राथमिकी लिखायी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर के दरवाजे से ले गया खींचकर 

    गुरुवार की रात नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली किशोरी के घर के दरवाजे पर गांव का ही आशीश टार्च की रोशनी जला रहा था। जिसे देख कर वह दरवाजे पर पहुंची तो वह उसे खींच कर अपने साथ ले गया। उसने उसे गांव में ही एक घर में ले जाकर बंद कर दिया था।

    किशोरी के परिजन उसे तलाशते हुए वहां पहुंचे तो आरोपित मौके से फरार हो गया था। घटना की प्राथमिकी किशोरी के पिता की ओर से थाना नवाबगंज में दर्ज करायी गयी थी। शनिवार को पुलिस ने किशोरी के बयान दर्ज किए तो उसने बताया कि आरोपित ने उसे कमरे में बंद कर दुष्कर्म किया था। पुलिस ने उसे मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

    शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार

    मुरादाबाद : शादी का झांसा देकर आरोपित युवती से दुष्कर्म करता रहा। शादी का दबाव बढ़ने पर आरोपित ने मारपीट की। मोहल्ले के लोगों के एकजुट होने पर आरोपित भाग खड़ा हुआ।

    शिकायती पत्र पर पुलिस ने प्राथमिकी लिखकर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित कटघर की रहने वाली है। वह नोएडा में कंप्यूटर कोर्स करने गई थी। इस बीच उसकी मुलाकात बंगाल के घुड़िया इलामबाजार के मीराजुल हक से हुई।

    कुछ दिनों में दोस्ती नजदीकी रिश्तों में बदल गई। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपित ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। आठ नवंबर को भी वह कटघर स्थित घर में आया। उस वक्त माता-पिता घर में नहीं थे। जबरन शादी करने के लिए दबाव बनाया। घर जबरन ले जाने की भी कोशिश की। विरोध करने पर आसपास के लोग पहुंचे। आरोपित फरार हो गया। इंस्पेक्टर कटघर संजय कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।