आतंक फैला रहा हरीपुर वन रेंज का रीछ और संपूर्णानगर रेंज का बाघ
पीलीभीत में टाइगर रिजर्व से भागे बाघ और रीक्ष का आतंक है। बाध ने बालिका पर हमला किया है। वही् हरीपुर वन रेंज का रीछ बिलहरी गांव में आतंक का पर्याय है।
पीलीभीत (जेएनएन)। बीती रात हजारा थाने से चंद कदम की दूरी पर एक बाघ ने खूब आतंक मचाया। एक बालिका पर हमला किया और दर्जनों पशुओं को जख्मी कर दिया। इससे चारो तरफ भगदड़ मच गई। शोरशराबा होने पर बाघ नदी की ओर भाग गया। दूसरी तरफ हरीपुर वन रेंज की मालिन कुइयां बीट का एक रीछ बिलहरी गांव के आसपास आतंक का पर्याय बना है। इससे मौरनिया और बिलहरी गांव के लोगों में दहशत बनी है।
खेत जाती मासूम पर आवारा कुत्तों के झुंड का हमला, मारकर खा गए
बाघ ने किया बालिका को जख्मी
उत्तर खीरी वन प्रभाग संपूर्णानगर रेंज के कबीरगंज बीट में हजारा थाना के चंद कदम की दूरी पर बीती रीत एक बाघ मौरनिया मजदूर बस्ती में घुस आया। घर के बाहर निकली आरती पुत्री नरेश प्रसाद (10) के ऊपर हमला कर पैर को जख्मी कर दिया। इसके बाद इंदू देवी, शत्रुघन व श्रीनाथ की भैंस, गाय, बछड़ा सहित कई पशुओं पर हमला करके उन्हें लहूलुहान कर दिया। बाघ को देखकर कुछ कुत्ते भौंकने लगे बाघ ने कुत्तों पर भी हमला कर जख्मी कर दिया। शोर शराबा होने पर थाने के तमाम पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गये। शोर व भीड़ बढ़ती देखकर बाघ घबराकर नदी की ओर भाग गया। मजदूर बस्ती में इसको लेकर दहशत देखी जा रही है।
इटावा लायन सफारी में चार किलो के हो गये शेरनी जेसिका के शावक
गन्ने में रीछ दिखने से दहशत
पीलीभीत टाइगर रिजर्व की हरीपुर वन रेंज की मालिन कुइयां बीट से निकलकर एक रीछ बिलहरी गांव की तरफ आ गया। गांव के लायकराम त्रिवदी के गन्ने के खेत में लोगों द्वारा बाघ देखे जाने से दहशत कायम हो गई। लोगों ने उस तरफ से निकलना बंद कर दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि गेहूं की फसल की रखवाली करने वालों ने कई बार रीछ देखा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।