Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस जिले में SP ने चार निरीक्षकों और दो उपनिरीक्षकों के किए तबादले, देखें किसको कहां मिली तैनाती

    Updated: Sat, 09 Nov 2024 10:57 PM (IST)

    सुनगढ़ी थाने की असम रोड चौकी के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार को सुनगढ़ी थाने में निरीक्षक (अपराध) नियुक्त किया है। दियोरिया थाने में तैनात निरीक्षक सुशील कुमार को अपराध शाखा में भेजा गया है। इनके अलावा थाना बरखेड़ा में तैनात उपनिरीक्षक राजकंवर को करोड़ पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया गया है जबकि सुनगढ़ी में तैनात वरिष्ठ उपनिरीक्षक दिगंबर सिंह को दियोरिया का नया थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

    Hero Image
    एसपी ने आदेश जारी कर दिए हैं।

    जासं, पीलीभीत। पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए चार निरीक्षकों एवं दो उपनिरीक्षकों के तबादले कर दिए हैं। इन सभी को तत्काल अपने नए तैनाती स्थलों पर कार्यभार ग्रहण करने के लिए निर्देशित किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस अधीक्षक ने थाना दियोरिया कलां के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार को बिलसंडा थाने का नया प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया है। इसी प्रकार बरखेड़ा थाने की करोड़ पुलिस चौकी के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार को जहानाबाद थाने में निरीक्षक (अपराध) के पद पर स्थानांतरित कर दिया है।

    सुनगढ़ी थाने की असम रोड चौकी के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार को सुनगढ़ी थाने में निरीक्षक (अपराध) नियुक्त किया है। दियोरिया थाने में तैनात निरीक्षक सुशील कुमार को अपराध शाखा में भेजा गया है। इनके अलावा थाना बरखेड़ा में तैनात उपनिरीक्षक राजकंवर को करोड़ पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया गया है जबकि सुनगढ़ी में तैनात वरिष्ठ उपनिरीक्षक दिगंबर सिंह को दियोरिया का नया थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

    मायके में घुसकर पति ने मारा विवाहिता के चाकू

    पीलीभीत सदर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला मोहम्मद वासिल निवासी उजमा पुत्री नसीम मियां ने सदर कोतवाली में दर्ज कराई प्राथमिकी में बताया कि विगत आठ नवंबर को शाम चार बजे उसका पति हसीब पुत्र मोहम्मद अय्यूब निवासी मुहल्ला मोहम्मद उसके मायके में आ गया। वह उस वक्त घर में अकेली थी। उसका अपने पति से पिछले दो माह से विवाद चल रहा है।

    जिस कारण उसके पति ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए घर में रखे चाकू से उसको जान से मारने की नीयत से गर्दन पर वार कर दिया। जिससे वह घायल हो गई। उसके पति ने अपना बचाव करने के लिये अपना हाथ काट लिया।

    उसका पति इससे पहले भी मिट्टी का तेल डालकर उसको जान से मारने का प्रयास कर चुका है। जिसका मुकदमा चला था। हालांकि उसके पति ने उसकी खुशामद करके अपनी गलती की क्षमा मांगते हुये समझौता कर लिया था। पुलिस ने घायल का मेडीकल कराकर आरोपित पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। वहीं पुलिस को जब इस मामले का पता चला तो पुलिस ने तुरंत मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।