Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहजी मियां दरगाह के मेराज मियां शेरी बने सज्जादानशीन

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 06 Jul 2022 10:47 PM (IST)

    शाहजी मियां दरगाह के मेराज मियां शेरी बने सज्जादानशीन

    Hero Image
    शाहजी मियां दरगाह के मेराज मियां शेरी बने सज्जादानशीन

    शाहजी मियां दरगाह के मेराज मियां शेरी बने सज्जादानशीन

    पीलीभीत : उर्स ए शाहजी हाजी मुहम्मद शेर मियां रह० के मौके़ पर मंगलवार को क़ुल शरीफ़ में दरगाह के सज्जादानशीन हज़रत मुन्ने मियां साहब शेरी ने अपने पुत्र मेराज मियां शेरी को दरगाह शाहजी मियां की सज्जादागी अता फ़रमाई। साथ ही मेराज मियां शेरी के सिर पर सज्जादागी की दस्तार रखी। लिहाजा अब दरगाह शाहजी मियां के नए सज्जादानशीन मेराज मियां शेरी हो गए हैं। इस मौके पर तमाम अकीकतमंदों ने मेराज मियां शेरी के सज्जादानशीन बनाए जाने पर खुशी का इजहार किया। प्रियंका गांधी की ओर से दरगाह पर चादरपोशी की गई : अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा शाहजी मियां की दरगाह पर भेजी गई चादर को जिला व शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा दरगाह पर चढ़ाया गया। प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा भेजे गए पत्र को दरगाह के नए सज्जादानशीन मेराज मियां शेरी को सौंपा गया। इस दौरान अभिनय गुप्ता गोल्डी, अनवर अनीस प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक कांग्रेस, अधिवक्ता नीरज विक्रम सिंह, मोहम्मद कासिम खां, राशिद अंसारी , युसूफ मलिक, ताहिर सिद्दीकी, प्रवीण मिश्रा एडवोकेट, शाहनवाज खान आदि मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें