शाहजी मियां दरगाह के मेराज मियां शेरी बने सज्जादानशीन
शाहजी मियां दरगाह के मेराज मियां शेरी बने सज्जादानशीन

शाहजी मियां दरगाह के मेराज मियां शेरी बने सज्जादानशीन
पीलीभीत : उर्स ए शाहजी हाजी मुहम्मद शेर मियां रह० के मौके़ पर मंगलवार को क़ुल शरीफ़ में दरगाह के सज्जादानशीन हज़रत मुन्ने मियां साहब शेरी ने अपने पुत्र मेराज मियां शेरी को दरगाह शाहजी मियां की सज्जादागी अता फ़रमाई। साथ ही मेराज मियां शेरी के सिर पर सज्जादागी की दस्तार रखी। लिहाजा अब दरगाह शाहजी मियां के नए सज्जादानशीन मेराज मियां शेरी हो गए हैं। इस मौके पर तमाम अकीकतमंदों ने मेराज मियां शेरी के सज्जादानशीन बनाए जाने पर खुशी का इजहार किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।