नौ मार्च से शुरू होगा सेल्हा बाबा का उर्स
कलीनगर (पीलीभीत) : सैयद सेल्हा मियां रहमतुल्लाह अलैह का पांच दिवसीय उर्स 9 मार्च से शुरू हो ...और पढ़ें

कलीनगर (पीलीभीत) : सैयद सेल्हा मियां रहमतुल्लाह अलैह का पांच दिवसीय उर्स 9 मार्च से शुरू होगा। जायरीन मजार पर मुर्गा चढ़ाकर मन्नत मांगते हैं। जंगल के बीच लगने वाले इस मेला में इस बार भी रौनक रहेगी। कुल शरीफ 13 मार्च को होगा।
कलीनगर तहसील क्षेत्र में टाइगर रिजर्व की बराही वन रेंज की सेल्हा बीट में सेल्हा मियां रहमतुल्ला अलैह का उर्स हर साल धूमधाम से मनाया जाता है। जायरीनों का विश्वास है कि मजार पर मुर्गा चढ़ाकर सच्चे मन से मांगी गई मन्नत जरूर पूरी होती है। इस वर्ष उर्स 9 मार्च से उर्स शुरू हो रहा है। पांच रोजा इस कार्यक्रम का समापन 13 मार्च को होगा। इस उर्स में कई प्रदेशों एवं प्रदेश के विभिन्न जनपदों से बड़ी संख्या में जायरीन आते हैं तथा रात को कव्वालियों का आनंद लेते हैं। टाइगर रिजर्व घोषित होने से पूर्व क्षेत्रीय लोग जंगल के विभिन्न मार्गो से मजार पर पहुंच जाते थे लेकिन पीटीआर बनने के बाद जंगल में प्रवेश निषेध कर दिए जाने के बाद अब पूरनपुर पीलीभीत खटीमा आदि से आने जाने वाले जायरीन बाइफरकेशन होकर तथा अन्य स्थानों में लेहारी मार्ग से चूका बाजार होकर सेल्हा बाबा की मजार पर पहुंचते हैं। उर्स कमेटी के सरपरस्त नवाब अली ने बताया कि उर्स की करीब सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि जायरीनों की सुविधा के लिए कई शौचालय भी बनवाए गए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।