Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चिकित्सा अवकाश पर जाने वालों का वेतन रोका

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 25 Feb 2021 11:04 PM (IST)

    जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कई परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जो शिक्षामित्र अनुदेशक व शिक्षक चिकित्सा अवकाश पर पाए गए उनका वेतन ...और पढ़ें

    Hero Image
    चिकित्सा अवकाश पर जाने वालों का वेतन रोका

    पीलीभीत,जेएनएन : जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कई परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जो शिक्षामित्र, अनुदेशक व शिक्षक चिकित्सा अवकाश पर पाए गए, उनका वेतन अग्रिम आदेश तक रोके जाने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को जिलाधिकारी ने चंदोई के कंपोजिट विद्यालय, सिरसा व दहगला के विद्यालयों का निरीक्षण किया। संचालित कक्षाओं के छात्र-छात्राओं से की। इस दौरान जिलाधिकारी की ओर से विद्यालयों में अध्यापकों की उपस्थिति एवं मिशन कायाकल्प के अंतर्गत कराए गए कार्यों का निरीक्षण किया गया। विद्यालयों में अध्यापकों की उपस्थिति की जांची गई। इस दौरान कंपोजिट विद्यालय चंदोई में शिक्षामित्र महरून जिया 29 सितंबर 2020 से अवैतनिक अवकाश पर पाई गईं। अनुदेशक श्री कीर्ति सोनकर 4 सितंबर 2020, अनुदेशक रोवीन नाज, चार दिसंबर 2020 से तथा सना खान को 5 जुलाई 2019 से मेडिकल अवकाश पर होना पाया गया। विद्यालय सिरसा में शिक्षिका आरती अग्रवाल मेडिकल पर व प्राथमिक विद्यालय दहगला में नाजिश परवीन, अमृता गुप्ता, सुनील वर्मा व अमरवती का अवकाश पर होना पाया गया। अवकाश पर रहे अध्यापकों के संबंध में जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी निर्देशित किया कि जो मेडिकल अवकाश पर हैं उनका अग्रिम आदेशों तक वेतन आहरण न किया जाए। मेडिकल अवकाश पर चल रही अध्यापिकाओं का चिकित्सीय परीक्षण के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन करते हुए उनका नियमानुसार परीक्षण कराकर आवश्यक कार्रवाई करके अवगत कराएं। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि शासन की मंशा के अनुरूप विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को सुविधाओं से लाभान्वित किया जाए। जिलाधिकारी ने संचालित कक्षाओं के छात्र-छात्राओं से बातचीत कर शिक्षा की गुणवत्ता को परखा। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में टायलीकरण, विद्युतीकरण, पुस्तकालय तथा पेयजल व्यवस्थाएं ठीक पाई गईं। जिलाधिकारी चंदोई विद्यालय की सहायक अध्यापिका तबस्सुम फातमा की ओर से अच्छा कार्य करने पर प्रशंसा की।