Weather Update: पीलीभीत में ओले गिरने से बदला मौसम का मिजाज, आलू के नुकसानदायक बारिश, इन फसलों को मिलेगा लाभ
Pilibhit Weather News तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी होने से फिर से सर्दी बढ़ गई है। बरसात से जीवन प्रभावित रहा। रविवार सुबह से ही रिमझिम बरसात का सिलसिल ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पीलभीत। तराई के जिले में हुई ओलावृष्टि के बाद न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस का उछाल आ गया। सोमवार को सुबह से ही आसमान पर फिर बादल उमड़ आए। हालांकि मौसम विभाग की तरफ से अभी और बरसात या ओलावृष्टि नहीं होने का पूर्वानुमान दिया गया है।
सोमवार को सुबह होते ही आसमान पर बादल उमड़ने-घुमड़ने लगे। इससे लगा कि फिर बरसात होने वाली है लेकिन कुछ ही देर बाद बादलों को चीरकर सूर्यदेव चमके पर चंद क्षण बाद ही फिर बादलों की ओट ले ली। राजकीय कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ विज्ञानी डा. शैलेंद्र सिंह ढाका ने पंतनगर स्थित कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के हवाले से जानकारी दी कि तराई के जिले में रविवार की रात न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
मौसम वैज्ञानिक ने दी जानकारी
डा. शैलेंद्र सिंह ढाका ने बताया कि पछुआ हवा आज भी तेज रही। सोमवार को भी आसमान पर बादल आएंगे लेकिन बरसात होने की संभावना नहीं है। अलबत्ता पछुआ हवा की गति अभी तेज बनी रहेगी। इस कारण ठंड भी बनी रहेगी लेकिन धूप खिलने से राहत मिलेगी।
उन्होंने बताया कि रिमझिम बरसात से गेहूं, गन्ना, मसूर आदि फसलों को लाभ मिला है। साथ ही ओलावृष्टि हो जाने से लाही के साथ ही आलू, मटर, मूली, गोभी, टमाटर आदि फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।