पीलीभीत में प्रतिष्ठा की साख बनी नियुक्ति! पूरनपुर बीडीओ का चार दिन में तबादला... DM ने SDM को सौंपा प्रभार
पीलीभीत में पुरनपुर बीडीओ की नियुक्ति बीजेपी नेताओं के बीच प्रतिष्ठा का सवाल बन गई है। चार दिन पहले नियुक्त बीडीओ सर्वेश कुमार को हटाकर एसडीएम अजीत प्रताप सिंह को प्रभार दिया गया है। ललौरीखेड़ा के बीडीओ लक्ष्मण प्रसाद को दोबारा प्रभार देने की योजना विफल रही। गन्ना विकास राज्यमंत्री और स्थानीय विधायक के बीच खींचतान जारी है जिससे भविष्य में और बदलाव की संभावना है।

जागरण संवाददाता, पीलीभीत। तराई में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के दो जनप्रतिनिधियों के बीच बीडीओ पूरनपुर की तैनाती का मामला प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है। चार दिन पहले बीडीओ पूरनपुर पद पर तैनात किए गए सर्वेश कुमार को हटा दिया गया। मंगलवार को उन्हें अब बीसलपुर का बीडीओ तैनात किया गया है।
वहीं बीडीओ पूरनपुर का प्रभार उपजिलाधिकारी पूरनपुर अजीत प्रताप सिंह को सौंपा गया है। हालांकि बीडीओ पूरनपुर पद पर ललौरीखेड़ा के खंड विकास अधिकारी लक्ष्मण प्रसाद को दोबारा प्रभार देने का मंसूबा फिलहाल सफल नहीं हुआ है। जिस कारण आने वाले दिनों में यहां फिर कोई बदलाव होने की संभावना जताई जा रही है।
ललौरीखेड़ा बीडीओ को दोबारा प्रभार सौंपने का मंसूबा नहीं हुआ कामयाब
पूरनपुर ब्लॉक प्रमुख कमलेश्वरी दीक्षित के बीमारी के चलते निधन होने के बाद यहां ब्लाक प्रमुख पद के लिए उपचुनाव हुआ था। विगत अगस्त 2024 में हुए उपचुनाव में गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार के करीबी अपूर्व सिंह की पत्नी मानसी सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुई थीं। जनपद के सबसे महत्वपूर्ण पूरनपुर खंड विकास अधिकारी पद का प्रभार ललौरीखेड़ा के बीडीओ लक्ष्मण प्रसाद को कई माह पहले सौंपा गया था। लेकिन यह सब पूरनपुर क्षेत्र के भाजपा विधायक बाबूराम पासबान को कतई रास नहीं आ रहा था।
विधायक ने की पैरवी
विधायक ने लखनऊ में पैरवी की। जिसके बाद सर्वेश कुमार का शासन स्तर से जनपद में तबादला किया गया। वहीं जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह के अनुमोदन के पश्चात चार जुलाई को सर्वेश कुमार को बीडीओ पूरनपुर पद पर नियुक्त किया गया। इस आदेश से राज्यमंत्री खेमे में खलबली मच गई। राज्यमंत्री ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल किया। नतीजतन मंगलवार को बीडीओ पूरनपुर सर्वेश कुमार को हटाकर उन्हें बीडीओ बीसलपुर पद पर भेज दिया गया।
एसडीएम को दिया चार्ज
इधर, जिलाधिकारी के अनुमोदन के उपरांत जिला विकास अधिकारी संजय कुमार ने बीडीओ पूरनपुर का प्रभार पूरनपुर के एसडीएम अजीत प्रताप सिंह सौंपने का आदेश जारी किया है। दिलचस्प पहलू यह है कि ललौरीखेड़ा बीडीओ लक्ष्मण प्रसाद को दोबारा प्रभार सौंपने का मंसूबा कामयाब नहीं हो सका है। ऐसे में आने वाले दिनों में उक्त पद पर फिर कोई बदलाव होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं विधायक खेमा भी अगली रणनीति तय करने में लगा है। दोनों जनप्रतिनिधियों के बीच अंदरखाने चल रही रस्साकसी अभी जारी रहने के आसार दिखाई दे रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।