Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मारवाह टीम को हराकर जीता क्रिकेट टूर्नामेंट

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 29 Jan 2020 11:15 PM (IST)

    पुवायां शहर में हुए पुवायां सुपर लीग के फाइनल मैच में पूरनपुर के मिलेनियम व‌र्ल्ड स्कूल की क्रिकेट टीम ने मारवाह पब्लिक स्कूल क्रिकेट टीम को पांच विके ...और पढ़ें

    Hero Image
    मारवाह टीम को हराकर जीता क्रिकेट टूर्नामेंट

    संवाद सहयोगी, पूरनपुर (पीलीभीत) : पुवायां शहर में हुए पुवायां सुपर लीग के फाइनल मैच में पूरनपुर के मिलेनियम व‌र्ल्ड स्कूल की क्रिकेट टीम ने मारवाह पब्लिक स्कूल क्रिकेट टीम को पांच विकेट से मात फाइनल की ट्राफी पर कब्जा कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को पुवायां के मारवाह स्कूल की चौधरी क्रिकेट एकेडमी में पुवायां सुपर लीग का फाइनल मैच पूरनपुर के मिलेनियम व‌र्ल्ड स्कूल और पुवायां के मारवाह पब्लिक स्कूल के बीच हुआ। मारवाह पब्लिक स्कूल की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 135 रन बनाए। जबाब में पूरनपुर के मिलेनियम व‌र्ल्ड स्कूल की टीम ने 19.4 ओवरों में पांच विकेट खोकर 138 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर मैच जीत लिया। इसमें पूरनपुर के सर्वज्ञ गुप्ता ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर 55 गेंदों में 61 रन, हर्षित कुशवाहा ने 34 गेंदों में 32 रन और ओमवीर ने 13 गेंदों में 24 रनों की नाबाद पारी खेली। पूरनपुर के ओमवीर ने 3 विकेट, वसीम ने 2 विकेट, हर्षित कुशवाहा और सिमरनजीत सिंह ने एक एक विकेट लिया। मैन आफ द मैच सर्वज्ञ गुप्ता, मैन आफ द टूर्नामेंट हर्ष राणा, बेस्ट बालर सौरभ शर्मा, बेस्ट फील्डर राजा रहे। पुवायां की चौधरी क्रिकेट एकेडमी के कोच अमित चौधरी ने पूरनपुर के खिलाड़ियों को विनर ट्राफी देकर सम्मानित किया। मिलेनियम व‌र्ल्ड स्कूल के एमडी मनराज सिंह ने टीम को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर पूरनपुर के कोच अमन वर्मा, काजल, दीपक, मनीष, सर्वज्ञ गुप्ता, रजनीकांत, हर्षित, सनोहर यादव, आर्युत गुप्ता, रनवीर सिंह, सद्दाम, पारष मौजूद रहे।