Bareilly Airport से पीलीभीत टाईगर रिजर्व भरेगा पर्यटन की उड़ान, ले सकेंगे मोटरबोट और जंगल सफारी का मजा
Pilibhit Tiger Reserve Tourism by Bareilly Airport पीलीभीत टाइगर रिजर्व का पर्यटन सत्र शुरू होने वाला हैं। इस बार पीलीभीत टाइगर रिजर्व बरेली एयरपोर्ट से पर्यटन की उड़ान भरेगा। पीटीआर ने नए पर्यटन सत्र के लिए चूका स्पाट को आैर आकर्षक बनाया हैं।

पीलीभीत, जागरण संवाददाता। Pilibhit Tiger Reserve Tourism by Bareilly Airport : कोरोना महामारी के कारण पीलीभीत टाइगर रिजर्व (PTR) के दो पर्यटन सत्र प्रभावित रहे। अब कोरोना की छाया से मुक्त वातावरण में टाइगर रिजर्व के नए पर्यटन सत्र की तैयारी है।
बरेली में हवाई अड्डा (Bareilly Airport) शुरू हो जाने से विदेशी पर्यटकों के लिए पीटीआर की राह आसान हो गई है। पहले उन्हें दिल्ली से सड़क मार्ग द्वारा आना जाना पड़ता है। विदेशी पर्यटकों को लुभाने के लिए पीटीआर प्रशासन पिछले दिनों फाइव स्टार (Five Star) और टू स्टार होटलों के साथ ही रिसार्ट संचालकों से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बातचीत कर चुका है।
15 नवंबर से शुरू होने जा रहे पीलीभीत टाइगर रिजर्व के नए पर्यटन सत्र (PTR Tourism Session) की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। विभिन्न तरह की हटों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। जंगल के सभी रास्ते जो बरसात के दौरान खराब हो गए थे। उन सभी को दुरुस्त कराया जा चुका है।
इसी क्रम में टाइगर रिजर्व के चूका को और आकर्षक बनाया जा रहा। वहां पर शारदा सागर डैम पर फाइवर का पुल बन गया। अब पर्यटक इसमें बोटिंग करने के लिए इसी पुल के माध्यम से मोटरबोट तक पहुंच सकेंगे। पिछले दो पर्यटन सत्र कोरोना महामारी के कारण प्रभावित रहे।
दोनों बार निर्धारित समय से पहले ही पर्यटन को बंद करना पड़ गया था लेकिन इस बार ऐसी कोई समस्या नहीं है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि नए पर्यटन सत्र के शुरू हो जाने के बाद बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक यहां पहुंचेंगे। जंगल सफारी के चालकों और टूरिस्ट गाइडों को भी इस सत्र से बड़ी उम्मीदें लगी हुई हैं। प्रभागीय वनाधिकारी नवीन खंडेलवाल के अनुसार पर्यटन सत्र के लिए तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। इस बार पर्यटन सत्र काफी अच्छा रहने की संभावना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।