Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीलीभीत में दो बच्चियों से हैवानियत, दो संप्रदायों का मामला होने पर अलर्ट पर पुलिस; केस दर्ज

    Updated: Thu, 01 May 2025 10:36 PM (IST)

    पीलीभीत में दो मासूम बच्चियों के साथ हैवानियत की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। दुकान पर गई पांच और छह साल की बहनों को दुकानदार ने जबरन बैठाकर उनके साथ गलत काम किया। आरोपी जलालुद्दीन के खिलाफ पाक्सो दुष्कर्म और धमकाने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, पीलीभीत। दुकान पर गईं पांच और छह वर्षीय बहनों से दुकानदार ने हैवानियत की। उसने दोनों बच्चियों को जबरन दुकान में बैठा लिया। उन्होंने बचकर भगाना चाहा तो आरोपित ने धमकाया। दोनों मासूम सहम गईं तो आरोपित ने जननांगों को चोट पहुंचाई। उन्हें रक्तस्राव होने लगा, तब आरोपित वहां से भागा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को बच्चियों के पिता की तहरीर पर आरोपित जलालुद्दीन के विरुद्ध पाक्सो, दुष्कर्म व धमकाने की धारा में प्राथमिकी पंजीकृत की गई। दो संप्रदायों का प्रकरण होने से क्षेत्र में पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है। देर शाम तक आरोपित की तलाश में दबिश दी जा रही थी। अनुसूचित जाति की दोनों बहनें बुधवार को जलालुद्दीन की दुकान पर ब्लेड लेने गईं थीं।

    दुकान में बच्ची से की हैवानियत

    बच्चियों के पिता के अनुसार, जलालुद्दीन ने दोनों को डराकर दुकान में बैठा लिया था, उनसे हैवानियत की। उन्हें रक्तस्राव होने पर आरोपित दुकान से भागा, तब बच्चियां अपने घर पहुंचीं। उन्हें सहमा देखकर मां ने कारण पूछा तब घटनाक्रम के बारे में जानकारी हुई।

    आरोपित ने दी जान से मारने की धमकी

    उन्होंने बताया कि शिकायत करने पहुंचे जलालुद्दीन के घर पहुंचे तो उसने अपशब्द कहे। थाने में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। उसकी गांव में हनक है, इस डर से बुधवार को थाने नहीं गया। गुरुवार को कुछ लोगों ने साहस दिया, तब दोपहर को पूरनपुर थाने में शिकायत की।

    आरोपित फरार

    सीओ प्रगति चौहान ने बताया कि थाने में पीड़ित परिवार से बातचीत की थी। आरोपित जलालुद्दीन के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कर ली गई है। दोनों बच्चियों को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा था। उनका उपचार भी कराया जा रहा है। पूरनपुर के थाना प्रभारी सिद्धार्थ उपाध्याय ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने की भनक पर आरोपित फरार हो गया है। उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

    इसे भी पढ़ें: VIDEO: यूपी के पूर्वांचल में मौसम ने अचानक बदली करवट, 250 ग्राम के ओले देख दहशत में आए लोग; 4 की मौत