Pilibhit Accident: स्कूली बच्चों से भरी ईको कार बिजली के खंभे से टकराई, हादसे में कई घायल
पीलीभीत के बरखेड़ा थाना क्षेत्र में भोपतपुर के पास बिजली के खंभे से एक ईको कार टकरा गई जिसमें कई स्कूली बच्चे घायल हो गए। यह घटना तब हुई जब वैन बच्चों को स्कूल ले जा रही थी। ग्रामीणों ने बच्चों को बाहर निकाला और पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, पीलीभीत। बरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव भोपतपुर में सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे लगातार हादसों की वजह बन रहे हैं। कुछ दिन पहले ई−रिक्शा खंभे से टकराने पर स्कूली बच्चे घायल हो गए थे। बुधवार को बच्चों को स्कूल ले जा रही ईको कार खंभे से टकराने पर कई बच्चे घायल हो गए। वहीं पड़ोस में बन रहे मंदिर की दीवार टूट गई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। कार चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
एक बच्चे को गंभीर चोट लगी
बरखेड़ा थाना क्षेत्र में स्कूली बच्चों को लेकर जा रही वैन बुधवार सुबह भोपतपुर गांव में बिजली के खंभे से टकरा गई।जिसमें कई बच्चे घायल हो गए। एक को गंभीर चोट आई है। सभी को इलाज के लिए भेज दिया गया है। वैन चालक को हिरासत में लिया गया है।
हादसा होते ही मची चीखपुकार
बरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव परेवा अनूप के सात और पैनिया रामकिशन के तीन बच्चों को इको कार से बरखेड़ा के एक स्कूल जा रहा थे। रास्ते में भोपतपुर गांव के मुख्य मार्ग पर ईको वैन बिजली के खंभे से टकरा गई। सड़क किनारे बने मंदिर को दीवार भी टूट गई। हादसा होते ही मौके पर चीख पुकार मच गई।
ग्रामीणों ने बच्चों को वैन से बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है। चालक को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।