यूपी के इस जिले में 17 करोड़ से 28 सड़कों का होगा निर्माण, जल्द फर्राटा भरेंगे वाहन
उत्तर प्रदेश सरकार ने ज़िले में सड़क और सेतु निर्माण के लंबे समय से लंबित प्रस्तावों को हरी झंडी दे दी है। केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद की पहल औ ...और पढ़ें

सांकेतिक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, पीलीभीत। उत्तर प्रदेश सरकार ने ज़िले में सड़क और सेतु निर्माण के लंबे समय से लंबित प्रस्तावों को हरी झंडी दे दी है। केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद की पहल और स्थानीय विधायकों के प्रयासों से ज़िले को यह बड़ी सौगात मिली है।
पूरनपुर-खटीमा मार्ग पर स्थित चार लघु सेतुओं के निर्माण और सुरक्षात्मक कार्यों के लिए 9.75 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है। इसके अलावा, ज़िले की 28 सड़कों की विशेष मरम्मत के लिए 17 करोड़ की लागत मंजूर की गई है, इससे इन मार्गों की सूरत बदलेगी। कुल मिलाकर, 26.75 करोड़ के कार्यों को मंजूरी मिली है।
इन 28 सड़कों में पूरनपुर बंडा मार्ग से बिलंदपुर टांडा, पीलीभीत बस्ती मार्ग से दूधिया खुर्द, कुर्रेया कला से जगतपुर संपर्क मार्ग जैसे महत्वपूर्ण रास्ते शामिल हैं।
जितिन प्रसाद, केंद्रीय राज्यमंत्री ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि जल्द ही इन कार्यों को उच्च गुणवत्ता के साथ शुरू करने का निर्देश दिया गया है। इस मंजूरी से जिले में जर्जर और अधूरे पड़े पुलों व सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू होने की उम्मीद है, जिससे स्थानीय जनता को राहत मिलेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।