Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार का टायर बदल रहे तीन लोगों को ट्रक ने रौंदा, पांच लोग घायल; नेपाल के काठमांडू जा रहे थे सभी

    Updated: Sat, 04 Oct 2025 08:43 AM (IST)

    पीलीभीत के बीसलपुर में भड़रिया मोड़ पर टायर बदलते समय एक तेज़ रफ़्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए। मृतकों में एक नेपाल के काठमांडू निवासी निखिल भी शामिल हैं। निखिल की पत्नी अंजलि और मां पूजा भी घायलों में हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    Hero Image
    पीलीभीत में बेकाबू ट्रक ने कार में टक्कर मारी, तीन लोगों की मृत्यु।

    जागरण संवाददाता, पीलीभीत। बीसलपुर थाना क्षेत्र की भड़रिया मोड़ पर सड़क किनारे कार का पंचर टायर बदला जा रहा था, तभी पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। जिससे कार में सवार तीन लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह हादसा शनिवार सुबह लगभग पांच बजे हुआ है। मृतकों में एक की पहचान नेपाल के काठमांडू निवासी निखिल के रूप में हुई है।

    निखिल की पत्नी अंजलि और मां पूजा समेत पांच लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अंजली की हालत गंभीर होने पर गंभीर होने पर बरेली रेफर कर दिया है।

    निखिल की मां पूजा ने बताया कि उसका बेटा निखिल बहु अंजली समेत लोग दिल्ली से अर्टिगा कार में सवार होकर नेपाल के काठमांडू जा रहे थे। सुबह उनकी कार बीसलपुर थाना क्षेत्र के भड़रिया मोड़ के पास पहुंची, तभी कार का पिछला टायर पंचर हो गया।

    चालक कार को सड़क किनारे लगाकर टायर बदलने लगा। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े यात्रियों और कार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मौके पर निखिल समेत तीन लोगों की मौत हो गई।

    बहु अंजलि गंभीर रूप से घायल हो गई हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के दौरान पूजा भी कार में सवार थी जिसे मामूली चोटें आई।

    हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चालक घटना के बाद फरार हो गया।