Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Update: स्कूलों की छुट्टी, पीलीभीत में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात! उफान पर शारदा व देवहा नदियां

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 07:57 AM (IST)

    पीलीभीत में लगातार बारिश से तराई क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। कई इलाकों में जलभराव हो गया है जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भारी बारिश के कारण स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। बारिश 2 सितंबर तक जारी रहने की संभावना है जिससे शारदा और देवहा नदियों का जलस्तर बढ़ गया है और किनारे बसे लोगों में चिंता है।

    Hero Image
    Pilibhit Rain: पीलीभीत में बारिश से बीच से गुजरता रिक्शा। जागरण

    जागरण संवाददाता, पीलीभीत। Pilibhit Weather Update: तराई के जिले में शहर से लेकर देहात तक लगातार हो रही झमाझम बारिश कहर बरपा रही है। गुरुवार सुबह से शुरू हुई बारिश सोमवार सुबह को भी अपना मिज़ाज दिखा रही रही थी। जिससे शहर के सभी मोहल्ले के साथ कई स्थानों पर जल भराव हुआ है, साथ ही सड़क भी लबालब हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बारिश को देखते हुए स्कूलों का अवकाश घोषित कर दिया गया है। मौसम विभाग के अनुसार पांच दिनों से लगातार हो रही बारिश 131 मिमी दर्ज की जा चुकी है। वहीं यह बारिश दो सितंबर तक होने का अनुमान लगाया है। इधर लगातार हो रही बारिश से शारदा और देवहा नदी का भी जल स्तर बढ़ने लगा है। जिससे नदियों के किनारे बसे लोगों के माथे पर चिंता की लकीरें उभर आई है।

    बारिश के कारण जनजीवन अस्त−व्यस्त

    शुक्रवार सुबह से शुरू हुई बारिश प्रतिदिन तो जारी है। लेकिन रविवार रात से शुरू हुई बारिश का मिजाज कुछ अलग दिखा। घने बादल बादलों की तेज गड़गड़ाहट के साथ शुरू हुई बारिश ने शहर से लेकर देहात तक जन जीवन अस्त−व्यस्त कर दिया। दोपहर को कुछ देर के लिए बारिश थमी भी, जो शाम को फिर बूंदाबांदी शुरू हो गई।

    सड़कों पर जलभराव, मोहल्लों में घरों में घुसा पानी

    बारिश के दौरान सड़कों पर हुए जलभराव की निकासी भी सही से नहीं हो सकी। वहीं रात से बारिश पुनः शुरू हो गई इस दौरान कुछ सड़कों से पानी निकल पाया, तो वहीं बारिश के दौरान वह दोबारा तालाब में तब्दील हो गई। इस दौरान शहर के कई मोहल्लों में घरों में पानी घुस गया। जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

    नदियों का जलस्तर बढ़ा

    लगातार हो रही बारिश से शारदा और देवहा नदी का भी जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। जिससे उसके किनारे रहने वाले लोगों के माथे पर चिंता की लकीरें उभर आई है।

    स्कूलों में अवकाश घाेषित

    भारी बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों का अवकाश घोषित कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार यह बारिश दो सितंबर तक जारी रहेगी। आंकड़ों को देखा जाए तो पिछले पांच दिनों में 131 मिमी बारिश हो चुकी है। 

    comedy show banner