Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुजारी पर थूकने को लेकर बवाल... बरात में जा रही गाड़ी से महिला ने थूका, पुलिस ने चार लोग किए गिरफ्तार

    Updated: Tue, 27 May 2025 01:32 PM (IST)

    Pilibhit News पीलीभीत में एक बारात बस में सवार महिला ने पुजारी पर थूक दिया जिसके बाद विवाद बढ़ गया। पुलिस ने बस को सीज कर दिया और चार आरोपियों को गिरफ ...और पढ़ें

    Hero Image
    पीलीभीत सदर कोतवाली पुलिस द्वारा सीज की गई बस। स्त्रोत पुलिस।

    जागरण संवाददाता, पीलीभीत। बरात लेकर जा रही बस में सवार महिला ने बाइक सवार पुजारी पर थूक दिया। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद होने लगा। काफी देर तक हंगामा रहा। बाद में पुलिस ने बस को सीज कर दिया। साथ ही चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों का शांति भंग करने के मामले में चालान किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के काला मंदिर निवासी पवन मिश्रा ने सदर कोतवाली में दर्ज कराई प्राथमिकी में बताया कि वह एक विवाह समारोह में शामिल होकर वापस अपने घर आ रहे थे। जैसे ही वह मुहल्ला देशनगर चौराहे के समीप से एक बस जा रही थी। बस में सवार एक महिला ने उनके ऊपर थूक दिया। जिसका उन्होंने विरोध किया। इस पर मौके पर भीड़ एकत्र हो गई।

    पुलिस ने बस को सीज किया, पुजारी ने दर्ज कराई प्राथमिकी

    कुछ लोगों ने समझौता कराने का प्रयास किया और जुर्माने के रूप में 1500 रुपये दिलवाने की बात कही। इस पर बस में सवार लोगों ने 1500 रुपये के बदले उसके कपड़े उतारकर दे देने को कहा। जिसको लेकर वहां हंगामा खड़ा हो गया। बस में मौजूद लोगों के दूसरे संप्रदाय का होने के कारण मामला गर्मा गया। इसी बीच किसी ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दे दी। सूचना मिलने पर ठेका चौकी प्रभारी मनवीर सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।

    पुलिस ने बस को कोतवाली लाकर सीज कर दिया। बस में मौजूद चार लोग मुजम्मिल पुत्र हनीफ निवासी मोहल्ला मदीनाशाह, नसीन पुत्र शरीफ निवासी मुहल्ला बुजकसावान, इरफान पुत्र मोहम्मद रज्जाक निवासी मुहल्ला इस्लामनगर, इस्तेकार अहमद पुत्र इसरार अहमद निवासी पलिया कलां (लखीमपुर खीरी) को गिरफ्तार कर लिया। चारों आरोपितों का शांतिभंग में चालान किया गया है। सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि बस में सवार लोगों के बारे में छानबीन की जा रही है।