Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pilibhit News: ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

    Updated: Mon, 19 May 2025 01:58 PM (IST)

    पीलीभीत के पूरनपुर क्षेत्र में चांट फिरोजपुर गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके वालों ने ससुराल वालों पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है और पुलिस को तहरीर दी है। मृतका की शादी दस साल पहले हुई थी और परिजनों का आरोप है कि उसे अक्सर प्रताड़ित किया जाता था।

    Hero Image
    मायके वालों ने जहर देकर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।

    जागरण संवाददाता, पीलीभीत। पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव चांट फिरोजपुर में महिला की संदिग्ध अवस्था में मृत्यु हो गई। मायके वालों ने जहर देकर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।

    घुंघचाई थाना क्षेत्र के गांव सिकरहना निवासी कमलेश ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी जालीपा की शादी दस साल पहले चांट फिरोजपुर के जितेंद्र के साथ की थी। जितेंद्र अक्सर बेटी को कमरे में बंद कर मारपीट करता था। 

    शनिवार की सुबह दामाद ने बेटी के साथ जमकर मारपीट की। उसे जहरीला पदार्थ खिला दिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। सूचना पर पीलीभीत के एक निजी अस्पताल पहुंचे, जहां बेटी की मृत्यु हो गई थी। शव ससुराल ले आए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोप है कि दो दिन तक शव घर में ही रखा रहा। सोमवार को मामले की सूचना पर इंस्पेक्टर कोतवाली सत्येंद्र कुमार पुलिस टीम के साथ पहुंच गए। उन्होंने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।