Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pilibhit News : अवैध खनन की रंजिश के चलते दो पक्षों में झगड़ा, तलवारों और लाठियों से किया हमला

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 04:52 PM (IST)

    पीलीभीत के माधोटांडा थाना क्षेत्र के रमनगरा गांव में अवैध खनन को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष हुआ। देर रात धारदार हथियारों और लाठी-डंडों से लड़ाई हुई जिसमें कई लोग घायल हो गए। गुरपेज सिंह नामक व्यक्ति ने खनन का विरोध किया था जिसके बाद उस पर हमला किया गया। पुलिस को घटना की जानकारी नहीं मिली।

    Hero Image
    अवैध खनन की रंजिश को लेकर दो पक्षों में झगड़ा। जागरण

    संवाद सूत्र, माधोटांडा । थाना क्षेत्र के रमनगरा गांव में चौकी से कुछ दूर दो पक्षों में अवैध खनन की रंजिश के चलते देर रत्रि धारदार हथियार और लाठी डंडों से झगड़ा होता रहा। कुछ लोगों के गंभीर चोटें भी लग गईं। लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग सकी। पीड़ित जब चौकी पहुंचा तो उसे थाने जाने की सलाह दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खनन की वजह से रंजिश

    मामला नदी में हो रहे खनन की रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है। माधोटांडा सीमावर्ती क्षेत्र में बहने वाली शारदा नदी में जिम्मेदारों की मदद से खनन का बड़ा अवैध कारोबार चलता है। अब यह अवैध धंधा क्षेत्र में शांति व्यवस्था को खतरा उत्पन्न कर रहा है। गांव निवासी गुरपेज सिंह ने खनन का विरोध किया तो खनन माफिया उससे रंजिश मानने लगे। शुक्रवार देर रात गुरपेज सिंह के घर पर आधा दर्जन लोगों ने धावा बोल दिया।

    उस समय गुरपेज सिंह घर में अपनी पत्नी और दो पुत्रियों के साथ घर में अकेला था। तभी गांव के ही अवतार सिंह, प्रताप राय, निंदर, गोपाल राय, राजवीर और बलदेव उसके घर पर पहुंच गए और गुरपेज सिंह पर हमला कर दिया। उधर गुरपेज के कुछ साथी भी आ तभी दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष होने लगा। काफी देर तक वहां पर तलवारें और लाठियां चलती रहीं।

    हमले से कुछ लोग गंभीर रूप से घायल

    घटना में कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उधर गुरपेज सिंह को उनके स्वजन ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के दौरान खनन माफिया अपनी मोटरसाइकिलें छोड़कर वहां से भाग निकले। नाराज लोगों ने उनकी मोटरसाइकिलें भी तोड़ डाली।

    खास बात यह रही कि रमनगरा पुलिस चौकी से कुछ दूर ही यह घटना घट गई और चौकी पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग सकी। पीड़ित जब स्वयं चौकी पर पहुंचे तो वहां की पुलिस ने उन्हें माधोटांडा थाना पर जाने की सलाह दे दी।

    घटना को लेकर शनिवार दोनों पक्ष- थाने में डटे रहे। माधोटांडा थाना प्रभारी अशोक पाल ने बताया कि तहरीर मांगी गई है। उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।