Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pilibhit News : पीलीभीत सांसद वरुण गांधी का ट्वीट, शिक्षा प्रगति का आधार

    By Jagran NewsEdited By: Ravi Mishra
    Updated: Thu, 17 Nov 2022 10:44 AM (IST)

    Pilibhit News सांसद वरुण गांधी ने गुरुवार को सुबह ट्विटर पर लिखा कि शिक्षा प्रति का आधार है।उन्होंने आगे लिखा कि अपने निर्वाचन क्षेत्र पीलीभीत के लिए कई परियोजनाओं को पारित कराने के लिए कड़ा संघर्ष किया है।

    Hero Image
    Pilibhit News : पीलीभीत सांसद वरुण गांधी का ट्वीट, शिक्षा प्रगति का आधार

    पीलीभीत, जागरण संवाददाता। Pilibhit News : सांसद वरुण गांधी ने गुरुवार को सुबह ट्विटर पर लिखा कि शिक्षा प्रति का आधार है।उन्होंने आगे लिखा कि अपने निर्वाचन क्षेत्र पीलीभीत के लिए कई परियोजनाओं को पारित कराने के लिए कड़ा संघर्ष किया है।सांसद ने लिखा कि पीलीभीत में निर्माणाधीन मेडिकल कालेज की बिल्डिंग का निरीक्षण किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संबंधित अधिकारियों को इस प्रोजेक्ट को तय समय सीमा में पूर्ण करने के लिए आग्रह किया है। इसके साथ ही उन्होंने निर्माणाधीन मेडिकल कालेज के निरीक्षण की एक तस्वीर भी अपलोड की है। सांसद वरुण गांधी ने जिले के सरकारी स्कूलों में बच्चों के बैठने और पढ़ने लिखने के लिए फर्नीचर की व्यवस्था अपनी सांसद निधि से करा रहे हैं।

    गत दिवस दौरे पर आने के बाद उन्होंने एक स्कूल में सांसद निधि से उपलब्ध कराए फर्नीचर का लोकार्पण किया। इससे पिछले दौरों में भी सांसद की ओर से स्कूलों में फर्नीचर की व्यवस्था कराई गई। इसके अलावा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले जरूरतमंद छात्र-छात्राओं की वह मदद करते रहे हैं।

    युवाओं को रोजगार दिए जाने के साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की पवित्रता को लेकर भी सांसद ट्विटर के माध्यम से अपनी बात रखते रहे हैं। किसानों से जुड़े मुद्दों पर वह पिछले दिनों काफी मुखर रहे हैं।