Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pilibhit News : पीलीभीत में शराब की दुकान में चोरी, दीवार काट कर चोरी की 40 पेटी देशी शराब

    By Jagran NewsEdited By: Ravi Mishra
    Updated: Mon, 21 Nov 2022 01:01 PM (IST)

    Pilibhit News पीलीभीत में चोरों ने शराब की दुकान की दीवार काट कर दुकान में रखी देशी शराब की 40 पेटी चोरी कर ली। मैनेजर के पहुंचने पर चोरी की घटना का पता चला। जिसके बाद चोरी की सूचना दुकान मालिक ने पुलिस को दी हैं।

    Hero Image
    Pilibhit News : पीलीभीत में शराब की दुकान में चोरी, दीवार काट कर चोरी की 40 पेटी देशी शराब

    पीलीभीत, जागरण संवाददाता। Pilibhit News : रविवार की रात चोरों ने देशी शराब की दुकान की दीवार काट दी। इसके बाद दुकान में घुसकर चालीस पेटी देशी शराब चुराकर फरार हो गए। सुबह सेल्समैन जब दुकान खोलने पहुंचा, तब उसे घटना की जानकारी हुई। मामले की सूचना पाकर पुलिस ने मौका मुआयना किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहानाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरेली रोड स्थित ब्लाक मुख्यालय ललौरीखेड़ा में देशी शराब की दुकान है। इस दुकान का सेल्समैन गांव शिवपुरिया निवासी रविवार की रात निर्धारित समय पर अपनी दुकान बंद करके घर चला गया। सोमवार को सुबह जब वह दुकान खोलने आया तो एक ताला टूटा मिला लेकिन दूसरा ताला लगा हुआ था।

    ताला खोलकर वह दुकान के अंदर गया तो पिछली दीवार में नकब कटा हुआ पाया। चेक करने पर जानकारी हुई कि दुकान से 20 पेटी सादा और 20 पेटी रंगीन शराब गायब हैं। उसे समझते देर न लगी कि चारों ने नकब काटकर भारी मात्रा में शराब चुरा ली। सेल्समैन ने प्रबंधक छोटे लाल यादव को घटना की जानकारी दी तो वह भी मौके पर जा पहुंचे।

    प्रबंधक के अनुसार 1 लाख 60 हजार रुपये कीमत की शराब चोरी हुई है। सेल्समैन की ओर से पुलिस चौकी पर घटना की तहरीर दी गई है। जहानाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक प्रभाष चंद्र के अनुसार घटना की जांच की जा रही है। जल्द ही चोरों की तलाश करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।