Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pilibhit News: ओवरलोड ट्रक कार पर पलटा, बाल-बाल बचा परिवार, हादसे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 05:17 PM (IST)

    पीलीभीत के आसाम चौराहे पर एक ओवरलोड ट्रक अचानक एक कार पर पलट गया। सौभाग्य से कार में सवार परिवार सुरक्षित बच गया। यह घटना कुछ दिन पहले हुई थी और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और क्षतिग्रस्त कार को अपने कब्जे में ले लिया है।

    Hero Image
    Pilibhit News: ओवरलोड ट्रक कार पर पलटा

    जागरण संवाददाता, पीलीभीत। शहर के आसाम चौराहे पर आ रहा ओवरलोड ट्रक अचानक कार पर पलट गया। गनीमत रही कि कार में सवार परिवार बाल बाल बच गया। इस हादसे का वीडियो अब इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। हालांकि, यह हादसा चार-पांच दिन पहले हुआ था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार मालिक की ओर से अभी तक पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है। सुनगढ़ी थाना क्षेत्र में आसाम चौराहा के नजदीक स्थित जेपी होटल के सामने रात करीब ग्यारह बजे रोड किनारे खड़ी कार पर पूरनपुर की तरफ से आ रहा भूंसी से भरा ओवरलोड ट्रक अचानक असंतुलित होकर कार पर पलट गया। 

    कार में सवार दंपती और उनका बच्चा कार से बाहर खड़े होने की वजह से बाल बाल बच गए। हालांकि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे से भयभीत परिवार वहां से चला गया। 

    बाद में आसाम चौराहा चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। साथ ही क्षतिग्रस्त कार को अपने कब्जे में ले लिया है। कार में सवार परिवार शहर का ही निवासी बताया जा रहा है। इस हादसे का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। 

    सुनगढ़ी थाना प्रभारी निरीक्षक पवन पांडेय ने बताया कि यह हादसा चार पांच दिन पूर्व रात में लगभग ग्यारह बजे हुआ था। अभी तक कार स्वामी की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

    देखें वीडियो-

    comedy show banner
    comedy show banner