Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pilibhit News: बाइक की टक्कर से किसान की दर्दनाक मौत, महिला समेत तीन घायल

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 10:34 PM (IST)

    पीलीभीत के जहानाबाद थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक किसान की मौत हो गई। किसान अपनी पत्नी के साथ दवाई लेकर लौट रहा था तभी हाईवे पर एक दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि किसान की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। अन्य बाइक सवार भी घायल हुए हैं।

    Hero Image
    सड़क हादसे में किसान की मौत और महिला समेत तीन घायल।

    संवाद सूत्र, नवाबगंज। पीलीभीत के जहानाबाद थाना क्षेत्र ऐमी गांव के नरेशचन्द्र 36 वर्ष खेती किसानी कर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे। शनिवार को वह अपनी पत्नी कौशल्या देवी के साथ कस्बे में दवाई लेने आए थे। दवाई लेने के बाद वह पत्नी के साथ बाइक से घर जा रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीलीभीत हाईवे पर धौरेरा गांव के पास सामने से आती बाइक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं।

    वहीं दूसरी बाइक पर सवार बरेली के नाजिम और जीशान भी घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

    जबकि घायल कौशल्या देवी को बरेली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही जीशान और नाज़िम को कस्बे के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    यह भी पढ़ें- गोंडा में अनियमितता में प्रभारी प्रिंसिपल निलंबित, अनुपस्थित पाए जाने पर 25 शिक्षकों को नोटिस

    यह भी पढ़ें- स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने टेंट व्यवसायी पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, अस्पताल ले जाते समय हुई मौत