Pilibhit News: साले के सामने बांका से काटकर पत्नी की हत्या, छोटे भाई ने दिया साथ, दोनों फरार
पीलीभीत में एक युवक ने अपनी पत्नी को मायके छोड़ने के बहाने रास्ते में ही भाई के साथ मिलकर हत्या कर दी। अखिलेश मिश्रा नामक व्यक्ति ने पत्नी नन्ही देवी की उसके भाई रजनीश के सामने ही बांका से वार कर हत्या की। घटना घुंघचाई थाना क्षेत्र के गांव जल्लूपुर की है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है और आरोपी फरार हैं।

जागरण संवाददाता, पीलीभीत। अपनी मां के साथ मायके जाने के लिए अड्डा पर छोड़ने के बहाने युवक ने पत्नी की रास्ते में साले के सामने ताबड़तोड़ बांका से प्रहार कर भाई के साथ मिलकर हत्या कर दी। दोनों आरोपित भाग गए।
घुंघचाई थाना क्षेत्र के गांव जल्लूपुर निवासी अखिलेश मिश्रा की नाबालिग बेटियां एक माह पहले घर से चली गई थी। इसको लेकर अखिलेश मिश्रा का पत्नी नन्ही से विवाद शुरू हो गया। नन्ही देवी ने सोमवार को अपने मायके सूचना दी जिस पर उनकी मां अनीता देवी पहुंची। मंगलवार को वह बेटी को साथ ले जाने लगी।
अखिलेश ने सास अनीता को बस अड्डे पर पहले छोड़ दिया। बाद में पत्नी को लेकर घर से चला और कुछ दूर भाई के साथ मिलकर बांका से ताबड़तोड़ गर्दन और सिर पर बांका मारकर मृत्यु के घाट उतार दिया।
महिला का भाई रजनीश भी मौके पर पहुंच गया। उसके सामने ही कई वार किए। बचाव करने पर भी वह बहन को नहीं बचा सका। घटना से खलबली मच गई। पुलिस मौके पर जुट गई। आरोपी भाग गए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।