Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pilibhit Lok Sabha Chunav Result 2024: नजीतों में तेजी से आगे बढ़ रहे ज‍ित‍िन प्रसाद ने कहा, पर‍िणाम आना अभी बाकी, लेक‍िन...

    Updated: Tue, 04 Jun 2024 04:39 PM (IST)

    Pilibhit Lok Sabha Chunav Result 2024 News and Update ज‍िति‍न प्रसाद (Jitin Prasada) ने कहा क‍ि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार केंद्र में सरकार बनने जा रही है। चुनाव के दौरान जनता से उन्होंने जो भी वादे किए उन सभी को पूरा किया जाएगा। उद्योगों को बढ़ावा दिए जाने के साथ ही ढांचागत विकास पर उनका फोकस रहेगा।

    Hero Image
    ज‍िति‍न प्रसाद ने कहा क‍ि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार केंद्र में सरकार बनने जा रही है।

    जागरण संवाददाता, पीलीभीत। लोकसभा चुनाव की मतगणना में लगभग सवा लाख वोटों की बढ़त लेने के बाद भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद मीडिया के सामने आए। उन्होंने कहा कि परिणाम आना अभी बाकी है, लेकिन पीलीभीत सीट पर रिकॉर्ड वोटों से जीत तय है। यह सब यहां की जनता के आशीर्वाद से हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज‍िति‍न प्रसाद ने कहा क‍ि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार केंद्र में सरकार बनने जा रही है। चुनाव के दौरान जनता से उन्होंने जो भी वादे किए, उन सभी को पूरा किया जाएगा। उद्योगों को बढ़ावा दिए जाने के साथ ही ढांचागत विकास पर उनका फोकस रहेगा।

    साथ ही मानव-वन्यजीव संघर्ष यहां की बड़ी समस्या रही है। इस समस्या का भी प्राथमिकता के आधार पर निराकरण कराएंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि संसदीय क्षेत्र का विकास कराने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे। 

    यह भी पढ़ें: Varanasi Lok Sabha Chunav Result: नरेंद्र मोदी वाराणसी सीट पर प‍ि‍छड़े तो सामने आया अजय राय का बड़ा बयान, कही ये बात