नेपाल बॉर्डर से सटे पीलीभीत में अवैध मस्जिद पर चला बुलडोजर, उपनिवेशन की जमीन पर था निर्माण
पीलीभीत के भरतपुर गांव में उपनिवेशन के तहत मिली पट्टे की जमीन पर बनी अवैध मस्जिद को नोटिस के बाद तोड़ने का कार्य शुरू हो गया है। राजस्व विभाग ने ग्रामी ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पीलीभीत। जिले के थाना हजारा क्षेत्र में नेपाल बॉर्डर के गांव भरतपुर में उपनिवेशन के तहत मिले पट्टे की जमीन पर अवैध रूप से बनाई गई मस्जिद नोटिस के बाद तोड़ने का कार्य शुरू हो गया है।
भरतपुर गांव के ग्रामीणों को उपनिवेशन के तहत राजस्व विभाग की तरफ से पट्टे किए गए। उपनिवेशन में मिली जमीन पर सिर्फ खेती किसानी करने का अधिकार है। किसी प्रकार का कोई निर्माण कार्य नहीं किया जा सकता, लेकिन इसके विपरीत पांच पट्टेदारों की जमीन पर दो दशक पहले मस्जिद का निर्माण कर दिया गया।
इसकी जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने एक सप्ताह पहले गांव पहुंचकर जांच की। वहां मौजूद जिम्मेदारों से पूछताछ की। निर्माण संबंधी कोई भी अभिलेख अधिकारियों को नहीं मिले। यह जांच बार्डर क्षेत्र के दस किमी के दायरे में मस्जिद के निर्माण को लेकर की गई है।
तहसीलदार हबीब उर रहमान अंसारी ने उपनिवेशन के तहत किए पट्टे की शर्तों का उल्लंघन कर निर्माण अवैध तरीके से निर्माण होना पाते हुए ग्राम प्रधान सहित छह लोगों को नोटिस दिया था। 16 मई को नोटिस का समय पूरा होना था, लेकिन इससे पहले ही मस्जिद को तोड़ना शुरू कर दिया गया है। कुछ हिस्सा तोड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
उपजिलाधिकारी अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि नोटिस का जवाब न देने पर स्वयं मस्जिद को तोड़ लिया गया है। उपनिवेशन की जमीन पर गलत तरीके से मस्जिद बनाई गई थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।