Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pilibhit Weather: डीएम ने की 8वीं तक के स्कूलों की छुट्टी, झमाझम बारिश के बीच सामने आया मौसम विभाग का अपडेट

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 08:48 AM (IST)

    पीलीभीत में लगातार तीसरे दिन बारिश होने से शहर और गांव की सड़कें पानी से भर गईं। डीएम ने भारी बारिश के कारण कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया। जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने से दुकानों और घरों में पानी भर गया। मौसम विभाग ने 3 सितंबर तक बारिश जारी रहने का अनुमान जताया है।

    Hero Image
    पीलीभीत में बरसात के बाद भरा पानी। जागरण

    जागरण संवाददाता, पीलीभीत। तराई में तीसरे दिन भी शनिवार तड़के ही बारिश शुरू हो गई। जिससे शहर से लेकर देहात तक सड़के पानी से लबालब भर गई। शहर में बारिश की वजह से कई मोहल्लों की सड़कों पर हुए जल जमाव से बारिश का पानी लोगों के घरों में पहुंच गया। जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसी बीच बिजली आपूर्ति बाधित रहने से शहरवासियों को अंधेरे में रहना पड़ा। जिससे लोगों का जीवन अस्त−व्यस्त हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार सुबह को हुई झमाझम बारिश के बाद आसमान में बादल छाए रहे। रात में भी हल्की बूंदाबांदी हुई। उसके बाद जैसे ही शनिवार सुबह पांच बजे झमाझम बारिश शुरू हो गईं। हालांकि डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने शुक्रवार को ही कक्षा एक से लेकर आठ तक सभी स्कूलों का अवकाश घोषित कर दिया था। जिससे स्कूली बच्चों को बारिश के दौरान कोई परेशानी नहीं हुई।

    दुकानों और घरों में भरा पानी

    शहर में हुए जलभराव से नगर पालिका के सफाई के दावों पर एक बार फिर पानी फिर गया। क्योंकि जल निकासी का प्रबंध न होने पर दुकानों और घरों में पानी भर गया। लोगों को सड़कों पर भरे पानी से होकर गुजरना पड़ा।

    बिजली आपूर्ति बाधित होने से लोग परेशान

    साथ ही शहर के कई मोहल्लों में बिजली आपूर्ति बाधित रहने से लोग परेशान रहे। बारिश कि वजह से बिजली के पोलों पर चढ़ने से परेशानी को लेकर विभाग ने इंतजार करने को कहा । बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बरसात के समय लोकल फाल्ट को ठीक करने में सुविधा हो रही है। कुछ समय बाद बिजली सप्लाई शुरू की जाएगी।

    तीन दिन से बदला है मौसम

    गुरुवार सुबह को मौसम ने अपना ऐसा रुख बदला की शनिवार सुबह तक उसका नजारा ही कुछ अलग था। आसमान में घने बादल गड़गडाहट के साथ लगातार हुई बारिश से मौसम का मिजाज ही बदल गया। ऐसे में नदी नाले उफनाने की आशंका जताई जा रह हैं। जिससे बाढ़ के हालात बन सकते हैं।

    मौसम विभाग ने जारी किया अनुमान

    मौसम विभाग के अनुसार अब तक 20 मिमी बारिश हो चुकी हैं। तो 3 सितंबर तक जारी रहेगी। कुछ दिन पहले उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल थे। बारिश की वजह से पारा गिरने पर उन्हें गर्मी से राहत मिली हैं। 

    शनिवार को बंद रहेंगे कक्षा एक से आठ तक के स्कूल

    जिले में लगातार हो रही भारी बारिश और स्कूलों में हुए जल भराव को लेकर जिलाधिकारी ने कक्षा एक से लेकर आठ तक संचालित सभी बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों में शनिवार का अवकाश घोषित किया है। जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद में लगातार दो दिनों से बारिश हो रही बारिश के चलते स्कूली बच्चों को स्कूल जाने में असुविधा हो रही है। उसी के साथ कुछ विद्यालयों में जल भराव की स्थिति बन गई हैं। जिसे देखते हुए उन्होंने परिषदीय प्राथमिक विद्यालय से लेकर सभी बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालयों का कक्षा एक से लेकर कक्षा आठ तक शनिवार का अवकाश घोषित किया है।