Pilibhit News: खेत में संदिग्ध हालत में मिला किसान का शव, जांच में जुटी पुलिस
पीलीभीत के बीसलपुर थाना क्षेत्र के गांव रसूला निवासी राजीव उर्फ राजू गंगवार शनिवार शाम खेत पर फसल देखने गए थे। देर तक घर न लौटने पर परिजनों ने खेत में मेढ़ के पास उन्हें बेहोश पाया नाक से खून बह रहा था। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस को सूचना दी गई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
जागरण संवाददाता, पीलीभीत। बीसलपुर थाना क्षेत्र के गांव रसूला निवासी राजीव उर्फ राजू गंगवार पुत्र जयवीर सिंह शनिवार की शाम अपने खेत पर फसल देखने गया था। राजीव जब खेत से काफी देर तक अपने घर नहीं आया, तो उसके परिवार के लोगो ने उसको फोन मिलाया।
किंतु फोन पर जब कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद घर के लोग उसको देखने के लिए खेत पर गए। परिवार के लोगों ने खेत पर पहुंचने के बाद जब राजीव को आवाज़ लगाई तो उसने कोई भी उत्तर नहीं दिया। इसके बाद उन्होंने खेत में कुछ दूरी पर मेढ़ के पास राजीव उर्फ राजू गंगवार को संदिग्ध परिस्थिति में लेटा हुआ देखा।
उन्होंने उसको उठाने की कोशिश की तो वह बेहोशी की हालत में था। उसकी नाक पर से खून बह रहा था। इसके पश्चात राजीव को बेहोशी की हालत में उसके परिवार के लोग बरेली मार्ग स्थित मेडिसिटी अस्पताल लेकर पहुंचे।
जहां चिकित्सक ने मेडिकल परीक्षण करने के बाद राजीव उर्फ राजू गंगवार 25 वर्ष को मृत घोषित कर दिया। इसके पश्चात परिवार वालों ने राजीव की मृत्यु की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।
बीसलपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार शुक्ला ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जो भी स्पष्ट होगा वैसी ही कार्रवाई की जाएगी। इधर राजीव गंगवार की मृत्यु से परिवार में चीत्कार मच गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।