Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीलीभीत में कार और टेंपो की आमने-सामने टक्कर में पांच की मौत, 6 से ज्यादा घायल; सड़क पर बिखरे शव

    पीलीभीत के जहानाबाद थाना क्षेत्र में हरिद्वार नेशनल हाईवे पर बिसेन गांव के पास तेज रफ्तार कार और टेंपो की टक्कर में टेंपो चालक समेत पांच लोगों की मौत हो गई जबकि छह से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। यह हादसा कार के गलत दिशा में आने के कारण हुआ।

    By Jagran News Edited By: Sakshi Gupta Updated: Sat, 23 Aug 2025 05:52 PM (IST)
    Hero Image
    पीलीभीत में कार और टेम्पो की टक्कर में पांच की मौत।

    जागरण संवाददाता, पीलीभीत। जहानाबाद थाना क्षेत्र में हरिद्वार नेशनल हाईवे पर शनिवार अपरान्ह करीब ढाई बजे बिसेन गांव के पास तेज रफ्तार कार की टेंपो से भिड़ंत हो गई। हादसे में टेंपो चालक समेत पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन अधिक से लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस टीम ने घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहानाबाद थाना क्षेत्र के हरिद्वार नेशनल हाईवे पर बिसेन गांव के पास शनिवार अपरान्ह करीब ढाई बजे फॉर्च्यूनर कार और टेंपो की भिड़ंत हो गई। टक्कर लगने के बाद टेंपो रोड किनारे खाई में पलट गया। जबकि कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

    कार अमरिया की तरफ से आ रही थी। जबकि टेंपो अमरिया की ओर जा रहा था। हादसे में हमजा पुत्र सुल्तान 2 वर्ष निवासी नौगवा पकड़िया, राजदा पत्नी अल्ताफ 40, निवासी नौगवां पकड़िया, जानिसार पुत्र जगशाह 15 मदनापुर बंगाल, टेंपो चालक विजय पुत्र लीलाधर 30 निवासी खमड़िया दलेलगंज की मौके पर मौत हो गई।

    वहीं टेंपो में सवार परवेज फादीयां, मुस्कान, शहरीना, फैजुल समेत आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि कार अचानक गलत दिशा में आने की वजह से यह हादसा हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।