Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अवैध गैस रिफिलिंग के दौरान ईको कार बनी आग का गोला, मची अफरा-तफरी

    Updated: Fri, 19 Dec 2025 10:00 PM (IST)

    पीलीभीत में अवैध गैस रिफिलिंग के दौरान एक ईको कार में आग लग गई। इस घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, ...और पढ़ें

    Hero Image

    पीलीभीत शहर के नौगवां चौराहे के पास कार में लगी आग को बुझाती दमकल विभाग की टीम। जागरण


    जागरण संवाददाता, पीलीभीत। शहर के नौगवां चौराहे के पास शुक्रवार को अवैध गैस रिफिलिंग के खेल ने एक बड़े हादसे को दावत दे दी। रिफिलिंग के दौरान एक ईको कार में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई और धू-धू कर जलने लगी। गनीमत रही कि आग की लपटें विकराल होने से पहले ही कार सवार और रिफिलिंग करने वाले लोग मौके से भाग निकले। सूचना पर दमकल विभाग की टीम और सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    नौगवां चौराहे के समीप स्थित विद्युत भंडारण केंद्र के बाहर एक ईको कार में घरेलू सिलेंडर से अवैध रूप से एलपीजी गैस भरी जा रही थी। रिफिलिंग के दौरान अचानक गैस का रिसाव लीकेज शुरू हुआ और इंजन में चिंगारी उठते ही कार लपटों से घिर गई। चंद मिनटों में ही आग ने पूरे वाहन को अपनी आगोश में ले लिया। बीच सड़क पर धधकती कार को देख राहगीरों और स्थानीय दुकानदारों में भगदड़ मच गई। जो लोग कार में गैंस डाल रहे थे वह सिलिंडर लेकर भागे।

    इधर किसी ने सूचना दमकल विभाग और पुलिस को दी। सूचना देने के बाद दमकल टीम देरी से पहुंचने पर आसपास के लोगों ने रोष जताया। आरोप है कि विद्युत भंडारण केंद्र के बाहर लंबे समय से अवैध गैस रिफिलिंग का कारोबार बेरोकटोक फल-फूल रहा है।

    लोगों का कहना है कि पूर्व में भी यहां रिफिलिंग के दौरान छोटी-बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस और प्रशासन की अनदेखी के कारण यह खतरनाक धंधा बंद नहीं हो रहा है। वहीं कुछ देर बाद सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी मौके पर पहुंचे, आसपास के लोगों से पूछताछ की हालांकि अभी गैंस डालने वालों लोगों की पहचान नहीं हो सकी उन्होंने बताया मामले की जांच की जा रही है।