Pilibhit News: शादी के नाम पर धोखा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा साजिद, अब स्वजन ने रख दी ये शर्त
युवती ने सादिक नामक युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है। युवती के अनुसार सादिक दो वर्षों से उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा था और 17 अगस्त को उसने जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। जब पीड़िता ने शादी की बात की तो सादिक के परिवार ने दहेज में एक लाख रुपये की मांग की।
जागरण संवाददाता, पीलीभीत। जहानाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने गांव के ही युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए जाने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज कराई हैं। उसने पुलिस को बताया कि गांव का ही सादिक दो वर्षों से शादी का झांसा देकर स्वजन की गैर मौजूदगी में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता था।
शादी का झूठा वादा करता रहा
कई बार मना किए जाने पर आरोपित सादिक शादी का झूठा आश्वासन देकर समझा देता था। आरोप हैं कि बीती 17 अगस्त को दोपहर में स्वजन खेत पर गए थे। आरोपित सादिक ने घर आकर उसके साथ जबरिया शारीरिक संबंध बनाए।
शादी की बात की तो एक लाख रुपये मांगने लगे स्वजन
पीड़िता के द्वारा शादी करने की बात कहने पर आरोपित ने अपने स्वजन से बात करने को कहा। इतने में पीड़िता के स्वजन खेत से घर आ गए। जिन्होंने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। पीड़िता ने बताया कि स्वजन ने आरोपित सादिक के पिता और मां से बात की तो उन्होंने दहेज में एक लाख रुपये की मांग की हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुूरू कर दी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।