Pilibhit News: एक तरफ बारिश तो दूसरी ओर नेपाली हाथियों का उत्पात, धान की फसल रौंदने से किसान परेशान
पीलीभीत में नेपाली हाथियों का कहर जारी है जिससे किसान परेशान हैं। पूरनपुर के सुल्तानपुर गांव के पास हाथियों ने तैयार धान की फसल को रौंद दिया जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। हर साल नेपाली हाथी शारदा नदी पार कर पीलीभीत टाइगर रिजर्व के रास्ते किशनपुर सेंचुरी पहुंचते हैं और फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं।

जागरण संवाददाता पीलीभीत। तराई में आफत बनकर बरस रही बारिश के साथ ही नेपाली हाथियों का भी कहर किसानों को झेलना पड़ रहा है। पूरनपुर के थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव के पास नेपाली हाथियों ने किसानों की तैयार हो चुकी धान की फसल को रौंद दिया।
पीलीभीत के गांव में नेपाली हाथियों का उत्पात, धान की फसल रौंदी
कई खेतों में पहुंचकर नुकसान किया। सुबह किसानों को खेत पर पहुंचने पर हाथियों के आने की जानकारी हुई। सोमवार की रात रखवाली करने वाले कुछ किसानों के अनुसार चार नेपाली हाथी दुधवा टाइगर रिजर्व की हरिपुर किशनपुर सेंक्चुरी पहुंच गए हैं। वहां के जंगल से निकलकर खेतों में नुकसान पहुंचा रहे हैं। एक तरफ बरसात और दूसरी तरफ नेपाली हाथियों के नुकसान करने से किसान कराह उठे हैं।
हर साल मचाते हैं तबाही
नेपाली हाथी हर वर्ष शारदा नदी पार कर पीलीभीत टाइगर रिजर्व की बराही, हरीपुर रेंज होते हुए किशनपुर सेंचुरी पहुंचते हैं। वहां कई दिनों तक रुक कर किसानों की धान और गन्ना की फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं। हाथियों के रोकथाम के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। यह फसल की रखवाली करने वाले लोगों पर हमलावर भी हो जाते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।