Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'रामभद्राचार्य का बयान गलत और अशोभनीय' मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष हाफिज नूर अहमद अजहरी हुए मुखर

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 03:27 PM (IST)

    मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष ने कथावाचक रामभद्राचार्य के मुस्लिम महिलाओं पर दिए बयान को अशोभनीय बताया है। उन्होंने कहा कि रामभद्राचार्य का यह कथन गलत है और किसी राजनीतिक दल के इशारे पर दिया गया है। हाफिज ने दिल्ली में एक डिबेट में भी इस बयान का विरोध किया था लेकिन स्थानीय स्तर पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते क्योंकि उन्हें गलत कार्रवाई का डर है।

    Hero Image
    कथावाचक रामभद्राचार्य व मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष हाफिज नूर अहमद अजहरी।

    जागरण संवाददाता पीलीभीत। कथावाचक रामभद्राचार्य पर कथा के दौरान मुस्लिम समाज में महिलाओं और बच्चों से बीवी जबकि हिंदू समाज में देवी कहे जाने की बात को लेकर पूरनपुर नगर निवासी मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष हाफिज नूर अहमद अजहरी मुखर हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाफिज नूर अहमद अजहरी ने रामभद्राचार्य के इस कथन को अशोभनीय बताया है। कहा कि रामभद्राचार्य एक संत हैं। उनके द्वारा इस तरह की बात कहना बिल्कुल गलत है। यह सब एक पार्टी के इशारे पर हो रहा है।

    मुस्लिम समाज के लिए रामभद्राचार्य का बयान गलत और अशोभनीय

    हाफिज ने बताया कि उन्होंने रामभद्राचार्य के बयान पर दिल्ली में एक डिबेट में पलटवार करते हुए उनके इस बयान को अशोभनीय और गलत बताया है। वह लोकल स्तर पर किसी प्रकार की कोई टिप्पणी करना नहीं चाहते। उनकी टिप्पणी का गलत अर्थ निकालकर लोकल स्तर पर उनके विरुद्ध झूठी कार्रवाई भी की जाती हैं।