मेडिकल कॉलेज निर्माण को टेंडर का इंतजार
जिला मुख्यालय से करीब 12 किमी दूर पूरनपुर मार्ग पर स्थित गांव खाग में चयनित जमीन पर पर स्वीकृत मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए पचास करोड़ रुपये जारी होने के बाद अब शासन से टेंडर प्रक्रिया का इंतजार हो रहा है। इसे जल्द शुरू कराने के लिए शहर विधायक संजय सिंह गंगवार पैरवी में जुट गए हैं।
पीलीभीत,जेएनएन : जिला मुख्यालय से करीब 12 किमी दूर पूरनपुर मार्ग पर स्थित गांव खाग में चयनित जमीन पर पर स्वीकृत मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए पचास करोड़ रुपये जारी होने के बाद अब शासन से टेंडर प्रक्रिया का इंतजार हो रहा है। इसे जल्द शुरू कराने के लिए शहर विधायक संजय सिंह गंगवार पैरवी में जुट गए हैं। मुख्य मार्ग से मेडिकल कॉलेज के लिए प्रस्तावित जगह तक सड़क बनाने का कार्य लोक निर्माण विभाग करेगा।
केंद्र सरकार ने जिले के लिए मेडिकल कॉलेज गत वर्ष की स्वीकृत कर दिया था। शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन ने गांव खाग में उपलब्ध ग्राम समाज की जमीन का चयन मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए करके शासन को प्रस्ताव भेजा था, जो उसी समय मंजूर हो गया था। शहर विधायक मेडिकल कॉलेज का निर्माण जल्द शुरू कराने के लिए लगातार पैरवी करते रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तक से वह इस बाबत पत्राचार करते रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री को पत्र भेजकर स्वीकृत बजट की धनराशि अवमुक्त कराने एवं निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया जल्द शुरू कराने का अनुरोध किया था। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्द्धन ने शहर विभाग को पत्र भेजकर जानकारी दी कि पचास करोड़ रुपये की पहली किस्त प्रदेश सरकार के लिए जारी हो चुकी है। टेंडर प्रक्रिया प्रदेश सरकार ही शुरू करेगी। इनसेट
फोटो-22पीआइएलपी-25
नवंबर में टेंडर प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है। उससे पहले चयनित भूमि का ले आउट तैयार होगा। मुख्य मार्ग से लेकर प्रस्तावित स्थल पर तीस मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण पीडब्ल्यूडी के माध्यम से किया जाना है। निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों से संपर्क में हूं।
-संजय सिंह गंगवार, शहर विधायक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।