Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गणितज्ञ रामानुजन का बचपन निर्धनता और कठिनाइयों में बीता

    बीसलपुर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती मनाई गई। महान गणितज्ञ की स्मृति में प्रदर्शनी लगाई गई। विद्यालय के गणित विषय के वरिष्ठ आचार्य भगत सिंह ने रामानुज के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भारत में राष्ट्रीय गणित दिवस महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की याद में मनाया जाता है।

    By JagranEdited By: Updated: Thu, 24 Dec 2020 10:57 PM (IST)
    Hero Image
    गणितज्ञ रामानुजन का बचपन निर्धनता और कठिनाइयों में बीता

    पीलीभीत,जेएनएन : बीसलपुर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती मनाई गई। महान गणितज्ञ की स्मृति में प्रदर्शनी लगाई गई। विद्यालय के गणित विषय के वरिष्ठ आचार्य भगत सिंह ने रामानुज के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भारत में राष्ट्रीय गणित दिवस महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की याद में मनाया जाता है। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि रामानुजन का बचपन निर्धनता और कठिनाइयों में बीता। गणित पर लिखे उनके आर्टिकल तत्कालीन समय की सर्वोत्तम विज्ञान पत्रिका में प्रकाशित होते थे। संख्या सिद्धांत पर अदभुत कार्य के लिए उन्हें संख्याओं का जादूगर माना जाता है। विद्यालय के छात्र छात्राओं की ओर से गणित पर आधारित मॉडल एवं चार्ट की प्रदर्शनी लगाई गई,जिसमें विभिन्न आकर्षक चार्ट बनाए गए। प्रबंधक विष्णु गोयल, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल, प्रधानाचार्य डा. रवि शरण सिंह चौहान तथा प्रबंध समिति के अन्य सदस्यों ने काफी सराहना की। कक्षा 11 में रोहित गंगवार, शिवम गंगवार, अंकित कुमार, कक्षा 12 में शिवम कुमार,सौरभ कुमार एवं आशीष कुमार प्रथम स्थान प्राप्त कर विजयी रहे। निर्णायक अध्यापक राजेश चंद्र गंगवार और अर्चना चौहान रहीं। संचालन भगत सिंह ने किया तथा अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ. रविशरण सिंह चौहान ने की। कार्यक्रम में रमेश पाल,ललित कुमार,शैलेंद्र सिंह,राकेश सिंह,सुशील कुमार,योगेश दीक्षित,विनीत अग्रवाल एवं मोहित रस्तोगी का योगदान रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मासिक धर्म के बारे में छात्राओं को किया जागरूक

    छात्राओं को मासिक धर्म के प्रति जागरूक करने के लिए सहेली सहयोग फाउंडेशन और इनरव्हील क्लब ने संयुक्त रूप से शहर के अवंतीबाई जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज में गुरुवार को कार्यशाला का आयोजन किया।

    वक्ताओं ने कहा कि छात्राओं में मासिक धर्म को लेकर अनेक प्रकार की अज्ञानता होने से समस्या आती है। ऐसे में कक्षा 9 से 10 की छात्राओं को इसके प्रति सही जानकारी मिलना बेहद जरूरी होता है। वीडियो फिल्म के प्रदर्शन व विभिन्न प्रकार की गतिविधि के माध्यम से सरल भाषा में मासिक धर्म के बारे में छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारी देकर जागरूक किया गया। नीता मोदी, निष्ठा अग्रवाल, इनरव्हील क्लब की सचिव प्रिया गुप्ता व रश्मि गोयल और सहेली फाउंडेशन की संरक्षक सदस्य डा. विद्या गोखले ने छात्राओं को विविध जानकारी दी।