युवक ने लड़की बन 3 साल तक रात-दिन फोन पर की बात, प्रेमजाल में फंसा कर लगाया 3 लाख का चूना
पूरनपुर में एक युवक ने युवती की आवाज़ में बात करके एक मजदूर को प्रेम जाल में फंसाया और उससे तीन लाख रुपये की ठगी की। मजदूर रमाकांत ने पुलिस को बताया कि उसे शादी का झांसा देकर गूगल पे के माध्यम से पैसे लिए गए। जांच में पता चला कि कोतवाली क्षेत्र का एक युवक इस ठगी में शामिल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संवाद सूत्र, पूरनपुर । नृत्य करने वाले एक युवक ने युवती की आवाज में बात कर मजदूर को अपने लुभानी बातों में फंसा लिया। युवक ने धोखाधड़ी कर तीन साल में अधेड़ से तीन लाख रुपये की ठगी कर ली। बाद में युवक का फोन बंद जाने पर मजदूर को धोखाधड़ी की जानकारी लगी। कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी गई है।
बिलसंडा थाना क्षेत्र के गांव रामपुर बसंत निवासी रमाकांत ने घुंघचाई पुलिस को तहरीर दी। बताया कि वह बीस जून 2022 को गांव मटेहना निवासी एक ग्रामीण के साथ धान की रोपाई करने उत्तराखंड के खटीमा गया था। इस दौरान मटेहना के एक मजदूर ने उन्हें एक मोबाइल नंबर दिया। अधेड़ ने उस नंबर पर बात करना शुरु कर दी।
युवक ने युवती की आवाज में की बात
युवक ने युवती की आवाज में बात कर उसे लुभानी बातों में फंसा लिया। तीन साल तक शादी करने का झांसा दिया। इस दौरान आरोपित ने गूगल पे से कई बार में तीन लाख रुपये डलवा लिए। कुछ दिन पहले मजदूर ने फोन किया तो आरोपित ने नंबर बंद कर लिया।
इसके बाद अधेड़ मजदूर को ठगी की जानकारी लगी। पड़ताल में पता लगा की कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक युवती की आवाज में मजदूर से ठगी करता था। इंस्पेक्टर थाना घुंघचाई प्रकाश सिंह ने बताया कि ठगी का शिकार होने वाला युवक बिलसंडा का है और जिस पर आरोप लगा रहा है वह कोतवाली क्षेत्र का निवासी है। फिलहाल तहरीर दी गई है। जांच कराई जाएगी। आरोप सिद्ध होने पर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।