बरखेड़ा में पशु कारोबारियों से 61 हजार की लूट
संवाद सूत्र, बरखेड़ा (पीलीभीत) : बाइक सवार लुटेरों ने पशुओं के तीन कारोबारियों को बुधवार
संवाद सूत्र, बरखेड़ा (पीलीभीत) : बाइक सवार लुटेरों ने पशुओं के तीन कारोबारियों को बुधवार शाम निशाना बना लिया। तमंचे के बल पर कारोबारियों से 61 हजार रुपये लूटकर भाग निकले। वारदात की इत्तला पर बरखेड़ा पुलिस बदमाशों के पीछे दौड़ी लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात साबित हुआ। बरखेड़ा क्षेत्र के कुर्रिया ताल्लुके फूटा कुआं गांव के गोधनलाल, नेमचंद एवं सुखलाल पशुओं का कारोबार करते हैं। तीनों ही कारोबारी बुधवार को बरेली जिले के क्योलड़िया थाना अंतर्गत पशु नखाशे में भैंसा बेचने गए थे। शाम में करीब चार बजे वहां से तीनों लौट रहे थे। बरगदा-गुलडबहा रोड पर बाइक सवार तीन बदमाश अचानक उनके पास आ धकमे। तीनों कारोबारियों को गन प्वाइंट पर लेकर उनसे लूटपाट करने लगे। सुखलाल के पास पड़े 50 हजार, गोधन लाल के पास से 11 हजार रुपये छीन लिए। नेमचंद अपना मोबाइल छिपाने लगा तो उसे छीनकर धान के खेत में फेक दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।