पीलीभीत में तेंदुए के आतंक से दहशत: पंचायत घर के पास दिखने के बाद ग्रामीणों ने सुरक्षा की गुहार लगाई
पीलीभीत में तेंदुए के आतंक से ग्रामीण दहशत में हैं। तेंदुआ पंचायत घर के पास डेरा जमाए हुए है। रविवार को ओपी वर्मा का तेंदुए से सामना हुआ लेकिन उन्होंने डंडे से खुद को बचाया। ग्रामीणों ने अधिकारियों को सूचना दी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। गांव में स्कूल होने से बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता बनी हुई है। ग्रामीण तेंदुए को पकड़ने की मांग कर रहे हैं।

जागरण संवाददाता, पीलीभीत। मझोला क्षेत्र के डंडिया गांव में तेंदुए के आतंक से ग्रामीणों में भारी दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से तेंदुआ पंचायत घर के पास स्थित डंडिया मार्ग पर डेरा जमाए हुए है।
एक व्यक्ति का हो गया सामना
रविवार सुबह डंडिया निवासी ओपी वर्मा का तेंदुए से आमना-सामना हो गया। गनीमत यह रही कि वे हाथ में डंडा लिए हुए थे, जिससे उन्होंने हिम्मत दिखाकर खुद को बचा लिया। लेकिन यह घटना ग्रामीणों के लिए चिंता का बड़ा कारण बन गई है। ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुए की मौजूदगी की सूचना जिम्मेदार अधिकारियों को दी गई, लेकिन अब तक किसी ने मौके पर आकर हालात का जायजा नहीं लिया।
स्कूल पास में है और गांव वालों को लगा रहता है बच्चों का डर
स्थिति यह है कि पंचायत घर के बराबर में ही जी.जी.एस. पब्लिक स्कूल स्थित है, जहां सुबह से शाम तक बच्चों का आना-जाना लगा रहता है। ग्रामीणों व अभिभावकों को आशंका है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो किसी भी समय गंभीर हादसा हो सकता है।ग्रामीण प्रशासन से तेंदुए को पकड़ने और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।