किराना स्टोर पर वाणिज्य कर टीम का छापा
बिलसंडा (पीलीभीत) : बरेली और पीलीभीत के वाणिज्य कर अधिकारियों की टीम ने यहां थोक व्यापार
बिलसंडा (पीलीभीत) : बरेली और पीलीभीत के वाणिज्य कर अधिकारियों की टीम ने यहां थोक व्यापारी पंजा किराना स्टोर पर छापा मारा। चे¨कग के दौरान कई करोड़ रुपये कीमत का अघोषित स्टॉक बरामद हुआ। पक्के बिलों के बजाय डायरी और खुले पर्चों में ही लेखाजोखा पाया गया। दुकान पर मिले सभी अभिलेख सील कर टीम ने कब्जे में ले लिए। अब अभिलेखों से स्टाक का मिलान कराने के बाद टैक्स के साथ जुर्माना वसूली के लिए अलग से कार्रवाई की जाएगी।
कस्बा के कुछ जागरूक लोगों ने बरेली मंडल के एडीशनल कमिश्नर को इस किराना दुकान पर भारी मात्रा में जीएसटी की चोरी किए जाने की शिकायत भेजी थी। मंगलवार को बरेली से एडीशनल कमिश्नर व पीलीभीत से ज्वाइंट कमिश्नर के नेतृत्व में टीम बिलसंडा पहुंची और पुलिस को साथ लेकर पंजा किराना स्टोर पर छापा मारा गया। ज्वाइंट कमिश्नर केदार प्रसाद केसरी के अनुसार किराना वस्तुओं का थोक कारोबार करने वाली इस दुकान पर ग्राहकों को पक्का बिल भी नहीं दिया जा रहा था। साथ ही बाहरी फर्मों से कई करोड़ का माल मंगाया जाता रहा लेकिन स्टाक में यह घोषित नहीं पाया गया। उन्होंने बताया कि अभिलेख सील कर कब्जे में ले लिए गए हैं। गहनता से परीक्षण किया जाएगा। छापामार टीम में बरेली के संयुक्त कमिश्नर दीनानाथ, डिप्टी कमिश्नर संजय मिश्र व विजय कुमार, पीलीभीत के डिप्टी कमिश्नर जितेंद्र गुप्ता, चेतराम आदि शामिल रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।