नबी की शान में निकला जुलूस-ए-मुहम्मदी
पीलीभीत : ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर शहर समेत पूरे जिले में विभिन्न स्थानों पर शानो श् ...और पढ़ें

पीलीभीत : ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर शहर समेत पूरे जिले में विभिन्न स्थानों पर शानो शौकत के साथ जुलूस ए मुहम्मदी निकाले गए। लोगों ने आतिशबाजी छुड़ाकर खुशी जाहिर की। कई जगह लंगर भी तकसीम किया गया। शहर में मुहल्ला भूरे खां से शुक्रवार को देर रात जुलूस निकाला गया। जुलूस ए मुहम्मदी की परपरस्ती आस्तान ए हशमतिया के सज्जादानशीन मौलाना जरताब रजा खां ने की। जुलूस अपने तयशुदा रास्तों से होता हुआ वापस मुहल्ला भूरे खां पहुंचकर खत्म हो गया। पिछले वर्षों के दौरान इस जुलूस को लेकर दो पक्षों में टकराव की नौबत आती रही है। सुरक्षा का भारी इंतजाम रहा। पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भ्रमण करते रहे।
पूरनपुर: मुहल्ला साहूकारा स्थित मदरसा अरबिया कादरिया से परचम कुशाई बाद शुरू हुआ जुलूस वहां से शेरपुर मार्ग होकर स्टेशन पुलिस चौकी से स्टेशन मार्ग की ओर मुड़ गया। जुलूस में तकरीर करते हुए मदरसा के हेड मुदर्रिस मौलाना आमिर रजा, मौलाना नाजिम मिस्वाही, मुफ्ती, शेर मोहम्मद मिस्वाही, हाफिज नूर अहमद अजहरी, हाफिज असलम नूरी सहित अन्य कई लोगों ने तकरीर की। जुलूस में मुख्य रुप से गुलामाने मुस्तफा
ग्रुप, जी एस के ग्रुप, शाह जी ग्रुप, केजीएन साबरी ग्रुप, शेरे रजा ग्रुप, रजा ग्रुप समेत कई ग्रुप शामिल थे। कई झांकियों के अलावा विभिन्न परिधानों में सजे लोग जुलूस की शोभा बढ़ा रहे थे। बच्चे की कार एवं
786 नंबर की गाड़ी भी लोग देखते रह गए। इस मौके पर मुन्ने मियां अंजाना, तौफिक अहमद कादरी, हाजी लाडले, नोमान अली वारसी, वसीम बेगम, हाजी फिरासत खां, लियाकत उर्फ भूरे समेत कई लोग मौजूद थे। कलीनगर में भी जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया।
शेरपुरकलां: मुहल्ला नवदिया के रईस अहमद अंसारी ने जोरदार इस्तकबाल किया। जुलूस पर
फूलों की बारिश की। मदरसा दारुल हुदा के बच्चे आकर्षक के केंद्र रहे। साथ में जुलूस में ट्रेन में काबा शरीफ, गुंबदे खजरा का नक्शा भी निकाला गया जो आकर्षक का केंद्र रहा। जामा मस्जिद के इमाम मौलाना रिजवान रजा ने नबी पाक की ¨जदगी पर रोशनी डाली।
भगवंतापुर: जुलूस हर्षोल्लास से निकाला गया। इमाम व मौलाना तकरीर करते हुए चल रहे थे। लोग विभिन्न परिधानों में सजे थे। लंगरदारी करके लोगों को प्रसाद बांटा गया।
हजारा: बारावफात के अवसर पर ट्रांसक्षेत्र समेत बार्डर क्षेत्र के मुसलमानों ने भारतीयता का परिचय देते हुए जुलूस मे दीनी झंडा के साथ-साथ तिरंगा झंडा को महत्व देते हुए भारत के मानचित्र का बड़ा नक्शा ठेले पर सजाकर जुलूस के साथ घुमाया।
गढ़वाखेड़ा: ईद मिलादुन्नबी के त्यौहार पर गांव गोरा में जुलूस का आरंभ ईदगाह से निकाला गया। गांव में होते हुए सिमरिया से केसरपुर, जादौपुर, रायपुर, महादेव होते हुए ईदगाह में ईद मिलादुन्नबी समापन हो गया और पुलिस की निगरानी में रहा।
बीसलपुर: मुस्लिम समाज के लोगों ने अपने घरों पर मोमबत्तियां जलाकर रोशनी की तथा नमाज अदा कर कौम व मुल्क की सलामती की दुआएं मांगीं। इस मौके पर कड़ी सुरक्षा के बीच शहर में जुलूस-ए-मुहम्मदी निकाला गया। जुलूस-ए-मुहम्मदी मुहल्ला हबीबुल्ला खां शुमाली से प्रारंभ होकर तहसील रोड, ईदगाह चौराहा, गौहर खां की पुलिया, गाजी कमाल शाह की मजार शरीफ होता हुआ नावल्टी चौराहा, बैंक आफ बड़ौदा चौराहा पुन: स्थान पर जाकर सम्पन्न हो गया जहां से यह जुलूस आगे बढ़ा था। इस पर्व पर मुस्लिम मुहल्लों व मस्जिदों पर विशेष सजावट की गई।
मीरपुर: मीरपुर में जुलूस ए मुहम्मदी बड़ी शानोशौकत के साथ सुबह नौ बजे निकाला गया। जुलूस में प्यारे नबी की शान में नात-ए-पाक पढ़ी गयी और मेरे नबी यह है शान बच्चा-बच्चा है कुर्बान, जैसे नारे लगाये गए। यह जुलूस जामा मस्जिद से शुरू हुआ और मीरपुर वाहनपुर के मुख्य मार्ग से होता हुआ ग्राम रिछोला, महादेवा से दोबारा मीरपुर होता हुआ हजरत मतलूब शाह मियां के मजार शरीफ के परिसर में खत्म हुआ।
दियोरिया: बारावफात का पर्व क्षेत्र में परम्परागत तरीके से मनाया गया। कड़ी सुरक्षा के बीच गांव में बारावफात का जुलूस निकला।
बिलसंडा: बारहवी शरीफ का पर्व कस्बा समेत आसपास के ग्रामों में परंपरागत तरीके मनाया गया। जगह जगह मार्गों पर भव्य सजावट की गई।
अमरिया: पैगम्बर इस्लाम हुजूर हजरत मोहम्मद साहब की यौमे पैदाइश जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर कस्बा अमरिया से नेशनल हाईवे पर नहर पुल तक हजारों की तादाद मे लोगों ने इकट्ठा हो कर जुलसे मोहम्मदी निकाला गया। जुलूस की कयादत हाफिज कारी मौलाना नदीम सैयद अबरार मियां मामूर मियां मदरसा तालीमुल कुरान के प्रबंधक मौलाना तारिक मिस्बाही सलीम रजा़ फरमूद आलम हाफिज शाकिर असगर अली इमरान कादरी इलियास खां असमत नबी खां ने जुलूस में नात मनकबत पढ़ते हुए चल रहे थे। धुंधरी सरैनी तुरकुनिया ढेरम करगैना हर्रायपुर कैचूं टाडां मुडलिया गौसू बांसखेड़ा माधोपुर ¨पजरा समेत पूरे क्षेत्र में जुलूसे मोहम्मदी शांतिपूर्वक माहौल में निकाला गया।
न्यूरिया : कस्बा में ईदमिलादन्नबी पर जुलूस ए मुहम्मदी परंपरागत ढंग से निकाला गया। इस दौरान मौलाना ने तकरीर करते हुए पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब की जिंदगी पर रोशनी डाली।
बरखेड़ा: जुलूस कस्बे में मेन रोड व गलियों से गुजरा। पूर्व चेयरमैन हाजी जमील अहमद व अपने साथियों के साथ जुलूस का जश्न मनाते हुए आतिशबाजी को छोड़ते हुए जुलूस में जामा मस्जिद के इमाम मौलाना हिसामुद्दीन ने नात पढ़ते हुए रसूल को याद किया। पौटा,खमरिया,विक्रमपुर, दौलतपुर,आमखेड़ा समेत की गांवों में रोशनी व जुलूस के साथ बारहवीं शरीफ का त्योहार मनाया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।