Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले विदेश भेजने का लालच दिया फिर वीजा मांगने पर करने लगे विवाद, 10 लाख की ठगी में तीन पर केस दर्ज

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 10:28 AM (IST)

    पीलीभीत में गजरौला थाना क्षेत्र में एक ऐसा ही मामला सामने आया जहाँ अमेरिका में नौकरी दिलाने के नाम पर दस लाख रुपये की ठगी हुई। आरोपियों ने पहले विदेश भेजने का लालच दिया और फिर वीजा मांगने पर विवाद करने लगे। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, पीलीभीत। जिले में विदेश भेज कर नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से लगातार ठगी की जा रही है। ऐसे मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। आरोपित लोगों को पहले विदेश भेजने का प्रलोभन देते और वहां लाखों की सैलरी पर नौकरी दिलाने की बात कहते है। लोग इनकी बातों में आ जाते हैं और ठगी का शिकार हो रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसा ही मामला जनपद के गजरौला थाना क्षेत्र से सामने आया, जहां अमेरिका में नौकरी दिलवाया जाने के नाम पर दस लाख रुपये की ठगी की गई। अमेरिका का बीजा मांगे जाने पर आरोपितों ने विवाद करने पर उतारू हो गए। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की हैं, पुलिस ने तहरीर पर आधार पर आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

    विदेश में नौकरी का प्रलोभन देकर 10 लाख की ठगी, तीन के खिलाफ प्राथमिकी 

    गजरौला निवासी जसविंदर सिंह ने बताया कि उसके भतीजे वंशदीप सिंह पुत्र लखविंदर सिंह को ग्रांड ओवरसीज अमृतसर पंजाब के एजेंट कुलविंदर सिंह, सर्वजीत कौर और नीतीश देवगन ने वंशदीप को अमेरिका भेजने व नौकरी दिलवाने की सलाह दी। जिन्होंने वहां भेजने के लिए 40 लाख रुपये का खर्चा होने को कहा गया।

    उनकी बातों से सहमत होकर वंशदीप ने कुलविंदर सिंह के खाते में छह लाख 10 हजार सर्वजीत कौर के खाते में चार लाख 38 हजार और नीतीश देवगन के खाते में 80 हजार तीनों खातों में कुल मिलाकर 10 लाख रूपये दे दिए। उसके बाद अभी तक आरोपितों ने वीजा नहीं दिया।

    पंजाब के अमृतसर शहर के निवासी हैं आरोपित, पुलिस छानबीन में जुटी

    कई बार मांगे जाने पर उन्होंने टालमटोल कर दिया। जब फोन से वीजा दिलाने की बात कही तो आरोपित गाली गलौज करने लगा और रूपये न देने को कहते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। तभी वह थाने पहुंचा और मामले के संबंध में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई किए जाने मांग की, पुलिस ने पत्र के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।