Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीलीभीत में मेडिकल कॉलेज बनने का रास्ता साफ

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 19 Jun 2019 10:37 PM (IST)

    तराई के शहर में मेडिकल कॉलेज बनने का रास्ता साफ हो रहा है। केंद्र सरकार से सहायतित इस योजना के तहत पिछले दिनों शासन ने मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए ...और पढ़ें

    Hero Image
    पीलीभीत में मेडिकल कॉलेज बनने का रास्ता साफ

    पीलीभीत : तराई के शहर में मेडिकल कॉलेज बनने का रास्ता साफ हो रहा है। केंद्र सरकार से सहायतित इस योजना के तहत पिछले दिनों शासन ने मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए जमीन की उपलब्धता संबंधी रिपोर्ट जिलाधिकारी से मांगी थी। डीएम ने बरेली रोड स्थित शाही में 17 एकड़ जमीन का चयन करके प्रस्तावित करते हुए शासन को रिपोर्ट भेज दी है। शहर विधायक भी मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए शासन स्तर पर पैरवी करते रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले दिन शासन के प्रमुख सचिव ने पीलीभीत समेत कई अन्य जिलों के जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर बताया था कि जिन जिलों में संयुक्त जिला चिकित्सालयों में 200 शैयाओं के अस्पताल संचालित हो रहे हैं, वहां के लिए केंद्र सरकार की ओर से सहायतित मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जानी है, इसके लिए संबंधित जिलों के संयुक्त चिकित्सालय परिसर में पांच एकड़ जमीन होनी चाहिए। साथ ही संयुक्त जिला चिकित्सालय से दस किमी की परिधि में दस एकड़ सरकारी अथवा ग्राम समाज की जमीन भी उपलब्ध होनी चाहिए। अगर इतनी जमीन उपलब्ध है तो फिर जिला संयुक्त चिकित्सालय परिसर में उपलब्ध भूमि की लंबाई-चौड़ाई, जमीन से संबंधित खसरा, खतौनी, नजरी नक्शा और दस किमी की परिधि में उपलब्ध दस एकड़ खाली जमीन के बारे में दस्तावेज साफ्ट व हार्ड कॉपी में शासन को उपलब्ध कराए जाएं। डीएम वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि बरेली रोड पर शाही में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज के लिए 17 एकड़ जमीन का चयन कर लिया गया है। शासन की मंशा के अनुरूप रिपोर्ट भी प्रेषित कर दी गई है। शहर विधायक संजय सिंह गंगवार का कहना है कि वह भी काफी समय से मेडिकल कॉलेज की स्थापना कराने के लिए शासन में पैरवी करते रहे हैं।

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप