Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pilibhit News: नर मुंड मामले में माता-पिता का होगा डीएनए टेस्ट, नाखून- बाल और खून के लिए गए नमूने

    विगत 13 मार्च को नवाबगंज मार्ग पर बहादुरपुर हुकुमी गांव निवासी बेचेलाल के खेत में गन्ना कटाई करते समय एक नर मुंड और कुछ हड्डियां बरामद हुई थीं। इसके निकट ही शर्ट व चप्पल भी पड़ी पाई गई थी। इस घटना को लेकर खेतों पर काम कर रहे ग्रामीणों में खलबली मच गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नर मुंड और हड्डियां अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया था।

    By Jagran News Edited By: Swati Singh Updated: Thu, 25 Apr 2024 06:06 PM (IST)
    Hero Image
    नर मुंड मामले में माता-पिता का होगा डीएनए टेस्ट, नाखून- बाल और खून के लिए गए नमूने (फाइट फोटो)

    जागरण संवाददाता, पीलीभीत। गन्ने के खेत में पड़े मिले नर मुंड और हड्डियों के बारे में वास्तविकता का पता लगाने के लिए लापता युवक के माता-पिता का डीएनए परीक्षण कराया जाएगा। इसके लिए दंपति के नाखून, बाल और रक्त के नमूने ले लिए गए हैं। इन्हें मुरादाबाद की प्रयोगशाला में भेजकर जांच कराई जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विगत 13 मार्च को नवाबगंज मार्ग पर बहादुरपुर हुकुमी गांव निवासी बेचेलाल के खेत में गन्ना कटाई करते समय एक नर मुंड और कुछ हड्डियां बरामद हुई थीं। इसके निकट ही शर्ट व चप्पल भी पड़ी पाई गई थी। इस घटना को लेकर खेतों पर काम कर रहे ग्रामीणों में खलबली मच गई थी।

    सर्वेश का बताया था नर मुंड

    सूचना पर पहुंची पुलिस ने नर मुंड और हड्डियां अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया था। उधर, बरेली जिले के थाना क्योलड़िया के अंतर्गत गांव बहार जागीर निवासी रामपाल के परिवार के लोग मौके पर पहुंचे थे। शर्ट और चप्पल को देखकर यह दावा किया गया था कि नर मुंड रामपाल के लापता पुत्र सर्वेश का है। सर्वेश पिछले साल 22 नवंबर को अचानक लापता हो गया था।

    मुरादाबाद के लैब में भेजा गया था सैंपल

    पुलिस की ओर से नर मुंड की पहचान कराने के लिए डीएनए जांच की अनुमति ली गई थी। इसके लिए अब लापता युवक के पिता रामपाल एवं माता पुष्पा देवी के बाल, नाखून व रक्त के नमूने लिए गए हैं। इन नमूनों की जांच मुरादाबाद के लैब में जांच के लिए भिजवाया गया। डीएनए जांच टीम में नर मुंड का पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक को भी शामिल किया गया है।

    फिर से लैब में नमूने भेजने की है तैयारी

    थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद सिंह चौहान के अनुसार जो नमूने भेजे गए थे, वे लैब से वापस लौटा दिए गए हैं। कुछ अन्य चीजों को शामिल करके नमूने पुन: लैब में भेजे जाने की तैयारी है।

    यह भी पढ़ें: शादीशुदा महिला का बेरोजगार युवक पर आया दिल, ई रिक्शा खरीदकर दिलाया- बाद में हो गई लड़ाई तो प्रेम कहानी का यह हुआ अंजाम...