Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Pilibhit Accident News: अनियंत्रित कार पेड़ से टकराकर खाई में गिरी; छह लोगों की मौत; शादी वाले घर में छाया मातम

    Updated: Fri, 06 Dec 2024 02:27 PM (IST)

    Pilibhit Accident News पीलीभीत में एक भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और चार घायल हो गए। तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराकर खाई में गिर गई। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक दावत में शामिल होने के लिए जा रहे थे।

    Hero Image
    पीलीभीत में हादसाग्रस्त कार की तस्वीर, मौके पर मौजूद लोग।

    जागरण संवाददाता, पीलीभीत। न्यूरिया थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराने के बाद खाई में गिरकर पलट गई। कार में सवार छह लोगों की मृत्यु हो गई। जबकि चार लोग घायल हो गए। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव चंदोई में वैवाहिक समारोह की दावत में शामिल होने के बाद कार सवार लोग उत्तराखंड के खटीमा क्षेत्र जा रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार रात करीब 12 बजे उनकी तेज रफ्तार कार टनकपुर हाईवे स्थित न्यूरिया थाना क्षेत्र में अचानक पेड़ से टकराकर खाई में गिरकर पलट गई। कार में सवार खटीमा के गोटिया निवासी शरीफ, मुन्नी पत्नी नजीर, राकिब, मंजूर अहमद, अमरिया थाना क्षेत्र के गांव बांसखेड़ा निवासी बाबू उद्दीन तथा कार चालक की मृत्यु हो गई। हादसे में मारे गए कार चालक की पहचान अकरम पुत्र मुन्ने निवासी सत्रह मील, खटीमा के रूप में हुई है।

    ये हुए घायल

    हादसे में खटीमा के जमौर निवासी गुलाम अहमद, रईस अहमद, अमरिया थाना क्षेत्र के गांव बांसखेड़ा निवासी जाफरी पत्नी बाबुद्दीन तथा बरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव पोटा खमरिया निवासी अमजदी बेगम घायल हो गई।

    पुलिस ने दी स्वजन काे सूचना

    हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय,सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी के अलावा न्यूरिया, सदर कोतवाली तथा सुनगढ़ी थानों की पुलिस जिला चिकित्सालय पहुंची। खटीमा निवासी मंजूर अहमद की पुत्री हुस्ना बी का विवाह सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव चंदोई निवासी अनवर के साथ हुआ है। इसी सिलसिले में अनवर के यहां गुरुवार को दावत का आयोजन किया गया था। जिसमें दुल्हन पक्ष के लोग शामिल होने आए थे। 

    खड़े ट्रक में घुसी बोलेरो कार, चालक समेत तीन घायल

    पीलीभीत में प्रात: के समय कोहरे के दौरान नेशनल हाईवे पर तेज गति से जा रही बोलेरो गाड़ी सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में बोलेरो के चालक सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

    बाेलेरो गाड़ी से लौट रहे थे युवक

    शुक्रवार को प्रात: करीब चार बजे पीलीभीत-बस्ती नेशनल हाईवे पर थाना गजरौला में कस्बे के निकट एक ढाबे के पास हादसा हुआ। जिओ कंपनी में काम करने वाले तीन युवक गुरुवार की रात पूरनपुर में नेटवर्क सही करने के लिए गए थे। प्रात: चार बजे ये लोग बोलेरो गाड़ी में सवार होकर लौट रहे थे। गजरौला में पेट्रोल पंप के पास ढाबे पर खड़े लकड़ी लदे ट्रक में बोलेरो कार पीछे से घुस गई। बताते हैं कि कोहरे के कारण बोलेरो चालक खड़े ट्रक को नहीं देख सका।

    हादसे में बोलेरो का चालक थाना सुनगढ़ी के गांव रूपपुर कमालू निवासी बृजनंदन घायल हो गया। साथ ही चालक के बगल में बैठे मुहल्ला सुनगढ़ी निवासी गंगा प्रसाद एवं पीछे की सीट बैठे गांव बालपुर निवासी रामू कश्यप घायल हो गए। ये तीनों लोग जिओ कंपनी में कार्य करते हैं। तीनों घायलों को पुलिस ने एंबुलेंस से राजकीय मेडिकल के अधीन संचालित जिला अस्पताल भिजवाया। साथ ही पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लिया है।